Tuesday, Apr 16 2024 | Time 23:57 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कोचिंग सेंटर संचालकों ने बंद से राहत देने की मांग की

श्रीगंगानगर, 12 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में श्रीगंगानगर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन के सभी शिक्षण संस्थाओं और कोचिंग सेंटरों को 30 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश से चिंतित कोचिंग सेंटर संचालकों ने राहत देने की मांग की है।
शहर के कोचिंग सेंटरों के संचालकों ने आज विधायक राजकुमार गौड़ तथा जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन से मुलाकात की। कलेक्टर से मिलने के पश्चात संकल्प कोचिंग सेंटर के संजय चौधरी, इंडियन एकेडमी के केएल यादव और संस्कार कोचिंग सेंटर के योगेंद्र शर्मा आदि सेंटर संचालकों ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल के कारण उन्हें पहले से ही अनेक प्रकार की विकट परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछला पूरा वर्ष इस संक्रमण की भेंट चढ़ गया, जिससे न केवल भारी आर्थिक नुकसान हुआ बल्कि विद्यार्थियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
उन्होंने कहा कि जैसे तैसे कोचिंग सेंटर का कामकाज वापस पटरी पर आ ही रहा था कि अब दोबारा संक्रमण फैलने से कोचिंग सेंटर बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। सेंटर संचालकों ने कलेक्टर और विधायक से आग्रह किया है कि उन्हें सेंटर चलाने के लिए कुछ राहत प्रदान की जाए। सेंटर में उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग,मास्क और सैनिटाइजर आदि सभी इंतजाम करने का विश्वास दिलाया है। यही नहीं एक बैच में विद्यार्थियों की संख्या कम कर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने का भी भरोसा दिलाया।
सेठी सुनील
वार्ता
More News
गुप्ता ने मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया निरीक्षण

गुप्ता ने मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया निरीक्षण

16 Apr 2024 | 10:40 PM

जयपुर, 16 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने जयपुर में इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों का मंगलवार को निरीक्षण किया।

see more..
देश गत दस वर्षों में मोदी के नेतृत्व में आत्मविश्वास के साथ बढ़ा आगे-सीतारमण

देश गत दस वर्षों में मोदी के नेतृत्व में आत्मविश्वास के साथ बढ़ा आगे-सीतारमण

16 Apr 2024 | 10:35 PM

जयपुर, 16 अप्रैल (वार्ता ) केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि देश वर्ष 2014 से पहले आर्थिक उन्नती को लेकर आशाहीन था लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वह पिछले दस सालों में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ा है और निराशा दूर हुई है।

see more..
image