Friday, Apr 19 2024 | Time 22:37 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


ब्यूरो ने रिश्वत मामले के आरोपी अधिकारियों के कमरों की तलाशी ली

अजमेर, 12 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में राजस्व मंडल अजमेर में राज्य भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) द्वारा भ्रष्टाचार के मामले में हिरासत में लिये गये आरएएस अधिकारियों के सील किये कमरों को खुलवाकर ब्यूरो के दल ने आज तलाशी ली।
अजमेर में प्रकरण के अनुसंधान अधिकारी एवं अजमेर ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक समीर कुमार सिंह ने तोडरमल मार्ग स्थित राजस्व मंडल मुख्यालय दलबल के साथ पहुंचकर गवाहों की मौजूदगी में रेवेन्यू बोर्ड के अध्यक्ष, प्रबंधक एवं सदस्यों के सील किए गए कमरों को खुलवाने की कार्रवाई को अंजाम दिया। सील किए कमरों में निजी सहायकों के भी कमरे हैं जिन्हें खोला गया। जिन सीज कमरों को खोला गया उनमें डॉ. आर. वेकटेश्वरन, विनीता श्रीवास्तव, सुनील कुमार शर्मा, भंवरलाल महरेड़ा तथा मनोज नाग के कमरे शामिल हैं।
अनुसंधान अधिकारी समीर सिंह ने मीडिया को बताया कि कार्रवाई के दौरान सीज किए गए कमरों को खुलवाकर साक्ष्य को जुटाया जा रहा है और अभी अनुसंधान की प्रक्रिया शुरू हुई है। इसमें क्या कुछ सामने आएगा अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि मंडल अधिकारी जांच में सहयोग कर रहे हैं।
अनुराग सुनील
वार्ता
image