Friday, Apr 19 2024 | Time 05:25 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अलवर जिले में 361 नए पॉजिटिव मिले

अलवर, 15 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में अलवर जिले में गुरुवार को दूसरी लहर में सर्वाधिक 361 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए।
इससे एक दिन पहले जिले में 327 नए मरीज आए थे। अब जिले में कोरोना के सक्रिय मामले एक हजार 957 हो चुके हैं। जिसमें से एक हजार 825 होम आइसोलेशन में हैं। बाकी अस्पतालों में भर्ती हैं। जिनमें 62 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सबसे ज्यादा अलवर शहर में 147 कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इससे पहले भी अलवर शहर से लगातार चार दिनों से 100 से अधिक पॉजिटिव आए हैं। अन्य स्थानों में बानसूर-11, बहराेड़-5, भिवाड़ी-38, खेड़ली-4, किशनगढ़बास-27, काेटकासिम-2, लक्ष्मणगढ़ -17, मालाखेड़ा-16, मुण्डावर-25, राजगढ़-9, राजगढ़-15, रैणी-3, शाहजहांपुर-2, थानागाजी-4 और तिजारा में 36 संक्रमित मिले हैं।
जैन सुनील
वार्ता
More News
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image