Saturday, Apr 20 2024 | Time 15:56 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अलवर में हाेने वाली सेना भर्ती रैली मई तक स्थगित

अलवर, 16 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अलवर जिले में 20 अप्रैल से शुरू हाेने वाली सेना भर्ती की 31 मई तक के लिए स्थगित कर दी गयी है।
भर्ती रैली की आगे की तारीख सेना की ओर से जारी की जाएगी। इस सेना भर्ती में छह जिलों अलवर, भरतपुर, धाैलपुर, दाैसा, करौली एवं सवाईमाधोपुर के 69 हजार 344 युवाओं ने पंजीकरण कराया है। इनमें सर्वाधिक संख्या अलवर जिले के 30 हजार 65 युवाओं की है।
सेना भर्ती के लिए भरतपुर जिले के 19 हजार 435 युवाओं ने पंजीकरण कराया है। इसके अलावा दौसा के छह हजार 17, धौलपुर के छह हजार 298 और करौली के पांच हजार 808 युवाओं ने पंजीकरण करवाया है। सवाईमाधोपुर जिले के केवल एक हजार 721 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
सेना भर्ती के लिए प्रशासन ने पहले कोरोना की जांच अनिवार्य की थी, लेकिन, अब 31 मई के बाद में भर्ती होगी। जिसके लिए सूचना आवश्यक गाइडलाइन के साथ जारी की जाएगी।
गौरतलब है कि अलवर शहर सहित जिलेभर में हजारों युवा भर्ती की दौड़ के अभ्यास के जुटे हुए हैं। शहर के आरआर काॅलेज मैदान और ग्रामीण इलाकों में युवा सड़कों पर दौड़ का अभ्यास करते हैं।
जैन सुनील
वार्ता
More News
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में करीब 58 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में करीब 58 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान

19 Apr 2024 | 10:40 PM

जयपुर, 19 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में प्रदेश की 12 सीटों पर हुए चुनाव में शुक्रवार को लगभग 58 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

see more..
image