Saturday, Apr 20 2024 | Time 14:08 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


झुंझुनू में बनेंगे उपखंड स्तर पर कोविड केयर सेंटर

झुंझुनू 20 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के झुंझुनू जिले में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सभी उपखंड़ स्तर पर कोविड़ सेंटर स्थापित किया जायेगा।
जिला कलेक्टर उमरदीन खान की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के सम्बन्ध में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। श्री खान ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सभी को यह समझना होगा कि कोरोना एक गम्भीर बीमारी है और इसे कोविड-19 के गाईड लाइन की पालना से ही बचा जा सकता है।
उन्होंने विभिन्न अधिकारियों से सुझाव मांगे ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके और कोविड गाईडलाईन की पालना करवाई जा सके। उन्होंने अधिकारियों से सख्ती बरतने के निर्देश दिए।
श्री खान ने उपखण्ड स्तर पर कोविड केयर सेन्टर शुरू करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गुर्जर को निर्देश दिए। ताकि बाहर से आने वाले लोगों में से किसी की तबीयत खराब हो या हालात गंभीर होने पर मरीजों को उपखण्ड स्तरों पर ही वेंटिलेटर, ऑक्सीजन एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकें।
सराफ रामसिंह
वार्ता
image