Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:44 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अजमेर में कोरोना संक्रमित महिला की मौत

अजमेर, 23 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में अजमेर जिले के केकड़ी में एक कोरोना संक्रमित महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई।
महिला को दो दिन पहले ही केकड़ी के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अजमेर शहर में बड़ी संख्या में मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है, वहीं ब्यावर, किशनगढ़, नसीराबाद, भिनाय, पुष्कर, जवाजा, अरांई, बांदनवाड़ा, श्रीनगर, रूपनगढ़, गगवाना आदि क्षेत्रों में संक्रमित मरीजों की सूचना है। बताया जा रहा है कि कल भले ही सरकारी रिपोर्ट में 623 मरीजों का आंकड़ा दर्ज किया गया था, लेकिन जिले में देरशाम तक 788 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई थी।
अजमेर जिला प्रशासन मरीजों के लिए ऑक्सीजन एवं जीवनदायिनी दवाओं में कमी नहीं आने देने की हिदायत अस्पताल प्रबंधन को दे चुका है। बावजूद इसके मरीजों को सौ फीसदी राहत नहीं मिल रही है। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय की कोर कमेटी यह तय करेगी कि किस मरीज की कैसी स्थिति है और वह किस गंभीर अवस्था में है। बताया जा रहा है कि ज्यादा गंभीर व्यक्तियों को ही अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। शेष के लिए अन्य व्यवस्था रहेगी।
अनुराग सुनील
वार्ता
image