Saturday, Apr 20 2024 | Time 15:37 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


एलटीटी से 25 अप्रैल को चलेगी छपरा के लिए स्पेशल ट्रेन

कोटा, 23 अप्रैल (वार्ता) रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिये तथा अतिरिक्त यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, इसी कड़ी में एलटीटी से छपरा के बीच एक तरफा मात्र एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन 25 अप्रैल को चलाई जाएगी ।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने आज बताया कि यह ट्रेन कोटा मंडल के कोटा, सवाईमाधोपुर एवं बयाना स्टेशनों पर भी रूकेगी। गाड़ी संख्या 01233 एलटीटी से छपरा 25 अप्रैल को एलटीटी स्टेशन से दोपहर 2.30 बजे प्रारम्भ होकर अगले दिन रतलाम मध्यरात्रि 02.10 बजे, कोटा प्रात: 07.30 बजे, सवाई माधोपुर स्टेशन 09.10 बजे औऱ बयाना से 11.30 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन दोपहर 12.50 बजे छपरा पहुँचेगी।
इस गाड़ी में 02 कोच वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 4 कोच शयनयान श्रेणी, 13 सामान्य द्वितीय श्रेणी, तथा 2 कोच एसएलआरडी सहित कुल 21 कोच हैं । यह गाड़ी मार्ग में थाणे, वसई रोड़ , सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, भटनी, एवं सीवान स्टेशनों पर रुकेगी। यह गाड़ी पूर्णतः आरक्षित है, अतः इनमें कन्फर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है। हाड़ा सुनील
वार्ता
More News
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में करीब 58 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में करीब 58 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान

19 Apr 2024 | 10:40 PM

जयपुर, 19 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में प्रदेश की 12 सीटों पर हुए चुनाव में शुक्रवार को लगभग 58 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

see more..
image