Thursday, Apr 18 2024 | Time 10:57 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अब रोजाना एक लाख 44 हजार सेम्पल की जांच हो सकेगी-शर्मा

जयपुर, 02 मई (वार्ता) राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा है कि राज्य में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये प्रतिदिन जांच क्षमता बढ़कर एक लाख 44 हजार हो गयी है।
डा़ शर्मा ने आज कहा कि राज्य में प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं, मृत्युदर भी 0.7 है, जो देश में सबसे कम है, लेकिन एक लाख 90 हजार से ज्यादा एक्टिव मामलों सबसे बड़ी चिंता का विषय हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य के 12 जिलों जयपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर, भरतपुर, अलवर, कोटा, पाली, धौलपुर, सीकर, भीलवाडा और बीकानेर) में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का निशुल्क कोविड टीकाकरण प्रारंभ कर दिया गया है।
उन्होंने बताया के एक मई से प्रारंभ हुए इस टीकाकरण कार्यक्रम में कोरोना वैक्सीन की अधिक डोज मिलने के साथ अन्य जिलों को भी जोड़ा जाएगा। डा़ शर्मा ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक लाभार्थियों के लिए जो वैक्सीनेशन साइट है वहां 18 से 44 आयुवर्ग के लाभार्थियों का वैक्सीनेशन नहीं होगा। इन लाभार्थियों के लिए अलग से वैक्सीनेशन साइट बनाई गई है। उन्होंने कहा की फिलहाल नई वैक्सीनेशन साइट केवल चयनित जिलों के जिला मुख्यालय पर ही संचालित है। उन्होंने बताया की जिन लाभार्थियों ने कोविन एप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया है, उन्हीं इन साइट पर वैक्सीनेशन के लिए पहुंचना है। बिना रजिस्ट्रेशन के किसी का वैक्सीनेशन नहीं होगा।
सुनील
वार्ता
More News
शाह 20 अप्रैल को कोटा में आम सभा को करेंगे संबोधित

शाह 20 अप्रैल को कोटा में आम सभा को करेंगे संबोधित

17 Apr 2024 | 9:57 PM

कोटा,17 अप्रैल (वार्ता) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 20 अप्रैल को कोटा में भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला के समर्थन में आम सभा को संबोधित करेंगे।

see more..
मोदी गारंटी का मतलब काम पूरा होने की गारंटी:  भजनलाल

मोदी गारंटी का मतलब काम पूरा होने की गारंटी: भजनलाल

17 Apr 2024 | 9:05 PM

अलवर 17 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपना जो संकल्प पत्र लेकर आए थे तीन माह में ही उसका 45 प्रतिशत फ़ीसदी पूरा किया है।

see more..
image