Saturday, Apr 20 2024 | Time 13:43 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ने रिकॉर्ड 310 करोड़ का लाभ कमाया

बारां 29 मई (वार्ता ) बड़ौदा राजस्थान क्षे़त्रीय ग्रामीण बैंक ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में 310 करोड रुपए का लाभ अर्जित किया है।
बैंक के अध्यक्ष आर.सी गग्गड़ ने बताया कि कोरोना की विषम परिस्थितियों मे बैंक द्वारा ग्राहक सेवा व व्यवसाय विस्तार हेतु नवाचारों को भी अपनाया गया । उन्होंने बताया गया कि वर्तमान मे बैंक राजस्थान राज्य के 21 जिलों मे 862 शाखाओं, 1 विस्तार पटल एवं 4562 बैक मित्रों, 56 ऑनसाइट एटीएम और 6 मोबाइल एटीएम वैन के विस्तृत नेटवर्क के साथ ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लगभग एक करोड़ ग्राहकों को सेवाएं दे रहा है।
उन्होंने बताया कि बैंक का व्यवसाय मार्च-20 मे 30821 करोड़ था, जो 17.95 प्रतिशत की वृद्धि के साथ बढकर 31 मार्च 2021 को 36354 करोड़ हो गया है। मार्च 20 मे बैंक का शुद्ध लाभ 138.43 करोड़ रहा था, जो 125 प्रतिशत की वृद्धि के साथ बढकर 31मार्च 2021 को 310 करोड़ हो गया है। | वसूली के सतत प्रयासों से बैंक ने सकल एनपीए स्तर 445 करोड़ से कम करते हुए 311 करोड़ पर लाने में सफलता हासिल की है |
श्री गग्गड़ ने बताया कि कोविड महामारी अवधि में बैंक द्वारा शाखाओं एवं बैंक मित्रो के विस्तृत नेटवर्क द्वारा निर्बाध रूप से बैंकिंग सेवाएँ दी गयी है और 7 लाख से अधिक ग्राहको को सामाजिक सुरक्षा योजनाओ से जोड़कर लाभान्वित किया गया है |
शाह जोरा
वार्ता
image