Sunday, Mar 26 2023 | Time 10:43 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


एनबीएचसी ने कृषि-उत्पादों की डिजिटल नीलामी एवं ट्रेडिंग के लिए कृषि सेतु लांच की घोषणा

बीकानेर 05 अगस्त (वार्ता) नेशनल बल्क हैंडलिंग कॉरपोरेशन (एनबीएचसी) ने फसल कटाई के बाद कृषि मूल्य-श्रृंखला में एक ही स्थान पर सभी प्रकार के समाधान उपलब्ध कराने वाले अपने इलेक्ट्रॉनिक एप्लिकेशन ..कृषि सेतु.. को लांच करने की घोषणा की।
यह एप्लिकेशन शुरू से अंत तक डिजीटल प्रक्रियाओं के माध्यम से ट्रेडिंग को पूरा करने में उपयोगकर्ताओं को सहज अनुभव प्रदान करेगा तथा परिचालन संबंधी परेशानियों को कम करेगा। एनबीएचसी ने कृषि वस्तुओं के लिए इस अत्याधुनिक ई-मार्केटप्लेस को विकसित किया है, जो डिजिटल माध्यमों से सभी प्रकार की नीलामियों एवं व्यापार की सुविधा उपलब्ध कराता है और यह टेक्नोलॉजी पर आधारित इनोवेशन की विरासत को आगे बढ़ाने के हमारे संकल्प का परिणाम है।
एनबीएचसी के एमडी एवं सीईओ रमेश दोराईस्वामी ने कहा कि देश की लगभग 50 प्रतिशत आबादी तक इंटरनेट की पहुंच और 79 प्रतिशत आबादी के पास मोबाइल कनेक्शन की उपलब्धता को देखते हुए, सुगमता और गतिशीलता के इस नए डिजिटल युग में कृषि वस्तुओं में व्यापार एक लंबी छलांग लगाने के लिए तैयार है। इनोवेशन पर विशेष ध्यान देने वाली कंपनी के रूप में, एनबीएचसी कृषि सेतु को कृषि-वस्तुओं के लिए अमेजऩ जैसे ई-मार्केट प्लेटफॉर्म की तरह बनाना चाहता है।
दीपक कुमार सिंह, सीनियर वाइस प्रेसीडेंट एवं बिजनेस हेड, एनबीएचसी ने कहा कि कृषि सेतु लगातार बेहतर होने वाली अपनी सुविधाओं के जरिए कृषि मूल्य-श्रृंखला में बदलाव लाने के लिए पूरी तरह तैयार है, जो खेती की प्रक्रिया, ऑटोमेशन और डिजिटलीकरण को एकजुट करती है। ..कृषि सेतु..एनबीएचसी की पूरे देश में मौजूदगी, उद्योग जगत की गहन जानकारी और टेक्नोलॉजी की मदद से कारोबार के संचालन की क्षमता का लाभ उठाकर, विभिन्न स्थानों पर खाद्यान्न, दालों, अनाज, तिलहन और मसालों सहित कृषि-वस्तुओं की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए सेवाएं उपलब्ध कराता है। बड़े पैमाने पर बदलाव लाने वाला यह प्लेटफॉर्म गूगल प्ले स्टोर, क्यूआर कोड स्कैनिंग और वेबसाइट के जरिए उपलब्ध है।
संजय रामसिंह
वार्ता
More News
चार किलो अफीम जब्त, एक तस्कर गिरफतार

चार किलो अफीम जब्त, एक तस्कर गिरफतार

26 Mar 2023 | 9:58 AM

भीलवाड़ा 26 मार्च (वार्ता)। राजस्थान में भीलवाडा शहर की पुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुये चार किलो अफीम जब्त कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

see more..
कला मेले का तीसरा दिन उर्दू भाषा के नाम रहा

कला मेले का तीसरा दिन उर्दू भाषा के नाम रहा

25 Mar 2023 | 10:54 PM

उदयपुर, 25 मार्च (वार्ता) राजस्थान के उदयपुर में आयोजित किए जा रहे भाषा, साहित्य एवं कला मेले के तीसरे दिन शनिवार तीसरा दिन उर्दू भाषा के नाम रहा।

see more..
राजस्थान की लोक संस्कृति एवं पम्पराओं के संरक्षण में सरकार हरसंभव प्रयासरत - डॉ. कल्ला

राजस्थान की लोक संस्कृति एवं पम्पराओं के संरक्षण में सरकार हरसंभव प्रयासरत - डॉ. कल्ला

25 Mar 2023 | 10:47 PM

जोधपुर, 25 मार्च (वार्ता) राजस्थान के कला एव संस्कृति मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल और प्रयासों से गांव-ढांणियों तक बैठे कलाकारों को प्रोत्साहित कर सम्बल प्रदान करने तथा साहित्यिक और सांस्कृतिक माहौल को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने 100 करोड़ की धनराशि का प्रावधान किया है।

see more..
image