Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:55 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


भाजपा ने की योगेश जाटव हत्या मामले की न्यायिक और सीबीआई जांच की मांग

जयपुर 21 सितंबर (वार्ता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अलवर जिले के बड़ौदामेव थाना क्षेत्र में योगेश जाटव हत्या मामले में न्यायिक और केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने आज बयान जारी कर यह मांग की। डा पूनियां ने कहा कि पिछले ढाई वर्षों में राजस्थान की कानून व्यवस्था पर जो सवाल खड़े हुए हैं, उसमें राजस्थान एक बार फिर शर्मसार हुआ हैl अलवर जिले के बड़ौदामेव थाना क्षेत्र में योगेश जाटव की जिस तरह मॉब लिंचिंग में हत्या हुई, इस मामले पर एनसीपीसीआर नोटिस जारी कर चुका है, लेकिन अफसोस इस बात का है कि अलवर पुलिस इस मामले में मॉब लिंचिंग से इंकार कर रही हैl
उन्होंने कहा कि एक तरफ हाथरस की घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी नौटंकी और पाखंड करते हैं, न्यायिक जांच की बात करते हैं, लेकिन राजस्थान के पीड़ित परिवारों से मिलने आज तक नहीं आएl भाजपा की मांग है कि योगेश जाटव हत्या मामले की न्यायिक और सीबीआई जांच होl
उन्होंने कहा कि प्रदेश में यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले झालावाड़ और अलवर में भी मॉब लिंचिंग की वारदातें हो चुकी हैंl
श्री पूनियां ने कहा कि यह राजस्थान सरकार के इकबाल खत्म होने जैसा हालात बन चुके हैं, अशोक गहलोत की सरकार में गैरत और ईमान हो तो योगेश जाटव के परिजनों को न्याय मिलना चाहिए, परिजनों की सभी मांगों पर राज्य सरकार को विचार कर तुरंत पूरी करनी चाहिए, हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी हो, उचित आर्थिक मुआवजा मिले और परिवार में से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए l
जोरा
वार्ता
image