Thursday, Apr 18 2024 | Time 17:32 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


रीट परीक्षार्थयों की सुविधा के लिए नौ जोड़ी परीक्षा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन

जयपुर 23 सितंबर (वार्ता) रेलवे राजस्थान में 26 सितंबर को आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए नौ जोड़ी अनारक्षित परीक्षा स्पेशल रेलसेवाओं का 25 से 27 सितंबर तक संचालन किया जायेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण ने आज बताया कि जयपुर-श्रीगंगानगर-जयपुर, बीकानेर-भगत की कोठी-बीकानेर, जयपुर-बीकानेर-जयपुर, जयपुर-भगत की कोठी-जयपुर, जोधपुर-जैसलमेर-जोधपुर, जैसलमेर-श्रीगंगानगर-जैसलमेर, भगत की कोठी-बाडमेर-भगत की कोठी, बाडमेर-अजमेर-बाडमेर एवं जोधपुर-बाडमेर-जोधपुर के मध्य किया जायेगा।
श्री किरण ने बताया कि श्रीगंगानगर-जयपुर-श्रीगंगानगर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा (एक ट्रिप) गाडी संख्या 04705 श्रीगंगानगर-जयपुर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 25 सितंबर को श्रीगंगानगर से शाम सात बजे रवाना होकर 26 सितंबर को सुबह 06.35 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04706 जयपुर-श्रीगंगानगर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 26 सितंबर को जयपुर से रात नौ बजकर 20 मिनट पर रवाना होकर 27 सितंबर को सुबह 09.40 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी।
इस तरह गाडी संख्या 04715 बीकानेर-भगत की कोठी परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 26 सितंबर को बीकानेर से रात बारह बजकर पांच मिनट पर रवाना होकर सुबह 06.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04716 भगत की कोठी-बीकानेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 26 सितंबर को भगत की कोठी से रात दस बजकर 40 मिनट पर रवाना होकर अगले दिन सुबह 05.20 बजे बीकानेर पहुंचेगी। गाडी संख्या 09775 जयपुर-बीकानेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 25 सितंबर को जयपुर से रात ग्यारह बजकर 55 मिनट पर रवाना होकर अगले दिन सुबह 07.30 बजे बीकानेर पहुॅचेगी। इसी प्रकार
गाडी संख्या 09776 बीकानेर-जयपुर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 26 सितंबर को बीकानेर से रात साढ़े दस बजे रवाना होकर 27 सितंबर को सुबह 07.05 बजे जयपुर पहुंचेगी।
गाडी संख्या 09777 जयपुर-भगत की कोठी परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 25 सितंबर को जयपुर से 21.15 बजे रवाना होकर 26 सितंबर को अपराह्न तीन बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09778 भगत की कोठी-जयपुर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 26 सितंबर को भगत की कोठी से रात आठ बजे रवाना 27 सितंबर को अपराह्न तीन बजकर
25 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी। गाडी संख्या 04807 जोधपुर-जैसलमेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 25 सितंबर को जोधपुर
से 11.30 बजे रवाना होकर सायं पांच बजे जैसलमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04808 जैसलमेर-जोधपुर परीक्षा स्पेशल 27 सितंबर को जैसलमेर से सुबह साढ़े आठ बजे रवाना होकर अपराह्न ढाई बजे जोधपुर पहुॅचेगी। गाडी संख्या 04885 जैसलमेर-श्रीगंगानगर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 25 सितंबर को जैसलमेर से शाम सात बजकर 55 मिनट पर रवाना होकर 26 सितंबर को सुबह सात बजे श्रीगंगानगर पहुॅचेगी।
इसी तरह गाडी संख्या 04886 श्रीगंगानगर-जैसलमेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 26 सितंबर को श्रीगंगानगर से शाम साढ़े सात बजे रवाना हाेकर 27 सितंबर को सुबह साढ़े सात बजे जैसलमेर पहुंचेगी। गाडी संख्या 09673 भगत की कोठी-बाड़मेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 25 सितंबर को भगत की कोठी से दोपहर डेढ़ बजे बजे रवाना होकर शाम छह बजकर 20 मिनट पर बाड़मेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09674 बाड़मेर-भगत की कोठी परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 27 सितंबर को बाडमेर से सायं साढ़े पांच बजे रवाना होकर सुबह दस बजे भगत की काेठी पहुंचेगी।
इसके अलावा गाडी संख्या 09675 बाडमेर-अजमेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 25 सितंबर का बाड़मेर से रात साढ़े दस बजे रवाना होकर 26 सितंबर को सुबह सात बजे अजमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09676, अजमेर-बाडमेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 26 सितंबर को अजमेर से रात आठ बजकर 15 मिनट पर रवाना होकर 27 सितंबर को सायं चार बजकर 40 मिनट पर बाड़मेर पहुंचेगी। गाडी संख्या 09681 जोधपुर-बाड़मेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 25 सितंबर एवं 26 सितंबर को जाेधपुर से शाम साढ़े छह बजे रवाना होकर रात दस बजकर 25 मिनट पर बाड़मेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09682 बाडमेर-जोधपुर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 26 एवं 27 सितंबर को बाड़मेर से रात साढ़े बारह बजे रवाना होकर सुबह 05.15 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
जोरा
वार्ता
More News
मोदी, शाह, सोनिया, राहुल सहित कई नेताओं ने किया चुनाव प्रचार

मोदी, शाह, सोनिया, राहुल सहित कई नेताओं ने किया चुनाव प्रचार

17 Apr 2024 | 10:02 PM

जयपुर 17 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा चुनाव में 19 अप्रैल को पहले चरण में 12 लोकसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे , कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के कई नेताओं ने अपने प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार किया।

see more..
शाह 20 अप्रैल को कोटा में आम सभा को करेंगे संबोधित

शाह 20 अप्रैल को कोटा में आम सभा को करेंगे संबोधित

17 Apr 2024 | 9:57 PM

कोटा,17 अप्रैल (वार्ता) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 20 अप्रैल को कोटा में भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला के समर्थन में आम सभा को संबोधित करेंगे।

see more..
मोदी गारंटी का मतलब काम पूरा होने की गारंटी:  भजनलाल

मोदी गारंटी का मतलब काम पूरा होने की गारंटी: भजनलाल

17 Apr 2024 | 9:05 PM

अलवर 17 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपना जो संकल्प पत्र लेकर आए थे तीन माह में ही उसका 45 प्रतिशत फ़ीसदी पूरा किया है।

see more..
image