Thursday, Mar 28 2024 | Time 21:12 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


साले के स्थान पर परीक्षा देता सरकारी शिक्षक गिरफ्तार

अजमेर 27 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान के अजमेर में रीट परीक्षा 2021 के दौरान एक सरकारी शिक्षक द्वारा अपने साले के स्थान पर परीक्षा देते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक जगदीश शर्मा ने बताया कि एटीएस एवं एसओजी की सूचना पर जिला स्पेशल टीम ने अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 के दौरान अजमेर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित जवाहर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कमरा नंबर 25 से एक सरकारी शिक्षक स्वरुपाराम (41) सांचोर जिला जालोर को गिरफ्तार किया है। वह अपने साले दिनेश कुमार (29) के स्थान पर रीट परीक्षा देते हुए पाया गया। पुलिस ने आज आरोपी स्वरुपाराम के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है। पुलिस की संज्ञान में आया है कि आरोपी सरकारी शिक्षक है।
इसी तरह रीट परीक्षा के दौरान ही पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रीट परीक्षा देने वाले पति पत्नी को भी गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ आज कोतवाली थाना पुलिस में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक जगदीश शर्मा के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के सेंट्रल गर्ल्स स्कूल केंद्र से दोनों को बीते कल पकड़ा गया था।
आरोपी भजनलाल विश्नोई (26) तथा देवी विश्नोई (29) बाड़मेर के रहने वाले हैं। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अनुसंधान में जुटी हुई है।
अनुराग रामसिंह
वार्ता
More News
करीब एक महीने में 314 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब, नकदी एवं अन्य सामग्री जब्त

करीब एक महीने में 314 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब, नकदी एवं अन्य सामग्री जब्त

28 Mar 2024 | 8:58 PM

जयपुर, 25 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में अलग-अलग एनफोर्समेंट एजेंसियों ने गत एक मार्च से अब तक लगभग 314 करोड़ रुपये मूल्य की नशीली दवाओं, शराब, कीमती धातुओं, मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुओं और अवैध नकद राशि सहित अन्य अवैध सामग्री जब्त की गई है।

see more..
image