Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:05 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


हत्या के आरोपी ने पुलिस सब इंस्पेक्टर पर चाकू से किया हमला

भरतपुर 01 अक्टूबर (वार्ता) हत्या के एक मामले में राजस्थान के करौली से एक आरोपी को जयपुर लेकर आई बालघाट थाने के सब इंस्पेक्टर पर जयपुर में चाकू से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है।
करौली के बालघाट थाने के सब इंस्पेक्टर अवजीत कुमार मीणा ने रामनगरिया थाने में हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया गया कि हत्या के आरोपी को पुलिस वापस करौली लेकर लौट आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बदमाश ने पहले तो सब इंस्पेक्टर पर चाकू से वार कर दिया। फिर खुद के गले पर चाकू लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। वह भागने का प्रयास कर रहा था तो पुलिस टीम ने उसे तुरंत पकड़ लिया।
उपनिरीक्षक अवजीत कुमार मीणा ने बताया कि 27 सितम्बर को करौली में कैलाशचंद मीणा की हत्या के आरोप में आरोपी रूपेश मीणा को करौली से गिरफ्तार किया गया था। हत्या की योजना में एक आरोपी भी शामिल था। उसकी लोकेशन जयपुर में आ रही थी। उसे पकड़ने के लिए पुलिस रूपेश को साथ लेकर जयपुर पहुंची। जयपुर में पुलिस ने जगतपुरा में आरोपी के मकान पर दबिश दी। उसके मकान पर पुलिस संदिग्ध से पूछताछ करने में जुट गई। तब रूपेश ने पुलिस को बाथरूम जाने के लिए बोला। कांस्टेबल ने उसे बाथरूम जाने के लिए बोल दिया।
रूपेश बाथरुम जाने के बाद काफी देर तक बाहर नहीं निकला। कांस्टेबल को कुछ संदेह हुआ तो उसने बाहर आने के लिए आवाज लगाई। फिर भी वह बाहर नहीं निकला तो एसआई अवजीत कुमार ने आकर दरवाजे को खटखटाया। तभी अचानक रूपेश हाथ में चाकू लेकर बाहर निकला। आते ही उसने एसआई अवजीत कुमार पर चाकू से हमला कर दिया।
घटना में अवजीत कुमार के हाथ पर चाकू लग गया। इससे काफी गहरा घाव हो गया। सभी पुलिसकर्मी रूपेश की ओर आए। रूपेश ने चाकू खुद के गले पर लगा लिया और सभी को पीछे हटने के लिए बोला। वह भागने के प्रयास में था। वहां पर मौजूद कांस्टेबल व अवजीत कुमार ने घेरा बनाकर उसे पकड़ लिया।
गुप्ता रामसिंह
वार्ता
More News
दूसरे चरण में बिरला, गहलोत, वसुंधरा, शेखावत सहित कई नेताओं की दांव पर लगी राजनीतिक प्रतिष्ठा

दूसरे चरण में बिरला, गहलोत, वसुंधरा, शेखावत सहित कई नेताओं की दांव पर लगी राजनीतिक प्रतिष्ठा

25 Apr 2024 | 7:46 PM

जयपुर 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के द्वितीय चरण में 13 लोकसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को होने वाले चुनाव में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं वसुंधरा राजे, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत एवं कैलाश चौधरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सी पी जोशी एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा सी पी जोशी सहित कई नेताओं की राजनीतिक प्रतिष्ठा दांव पर लगी हैं।

see more..
गुप्ता ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की

गुप्ता ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की

25 Apr 2024 | 7:00 PM

टोंक, 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने मतदाताओं से शुक्रवार को होने वाले लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की हैं।

see more..
image