Saturday, Apr 20 2024 | Time 05:01 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


बुजुर्ग दम्पत्ति की हत्या का खुलासा करने वाली टीम को किया सम्म्मनित

उदयपुर 04 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान में उदयपुर जिले के फलासिया थाना क्षेत्र के कोल्यारी गांव में निसंतान बुजुर्ग दम्पत्ति के डबल मर्डर का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर द्वारा नकद एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव प्रचार ने बताया कि जेवर इत्यादि गिरवी रख ब्याज पर रुपये देने वाले कोल्यारी गांव निवासी निसंतान बुजुर्ग दम्पत्ति देवी लाल एवं पुष्पा देवी की 10 अप्रेल को एक क्विंटल चांदी पाने की चाहत में लूट के इरादे से डोलरिया गांव निवासी कुछ युवकों ने हत्या कर दी थी। पुलिस टीम ने आठ दिन में मामले का खुलासा कर पांच युवकों को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को निरुद्ध कर लूट का माल व घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद किये गये।
डा पचार ने बताया कि इस सनसनीखेज घटना का कुछ ही समय मे खुलासा करने वाली टीम के सदस्यों की हौसला अफजाई के लिये श्री लाठर ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनन्त कुमार, सीओ गिर्वा प्रेम धणदे, सीओ झाड़ोल गिरधर सिंह एवं सीओ कोटडा भुपेन्द्र सिंह को प्रशंसा पत्र तथा तत्कालीन डीएसटी प्रभारी हनवन्त सिंह पुलिस निरीक्षक, तत्कालीन थानाधिकारी झाडोल देवी लाल, थानाधिकारी फलासिया रमेश चन्द्र व तत्कालीन थानाधिकारी पानरवा अमरा राम को 2100-2100 रुपये नकद ईनाम मय प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया।
रामसिह
वार्ता
image