Friday, Mar 29 2024 | Time 18:27 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


उत्तर पश्चिम रेलवे ने माल लदान में पाया पहला स्थान

जयपुर 05 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर पश्चिम रेलवे ने मेल एवं एक्सप्रेस गाड़ियों की समयपालना के साथ माल लदान में वित्त वर्ष 2021-22 में गत सितम्बर महीने तक सर्वाधिक 56 प्रतिशत से अधिक वृद्धि दर प्राप्त कर पहला स्थान पाया हैं।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार इस वित्त वर्ष में सितम्बर तक समयपालना 98.66 प्रतिशत प्राप्त की है, जो कि समस्त रेलों मे सर्वाधिक है। इसी तरह पिछले सितंबर तक 13.36 मिलियन टन माल लदान करके गत वर्ष की इसी अवधि में किये गये लदान 8.53 मिलियन टन से 56 प्रतिशत से अधिक वृद्धि दर प्राप्त कर भारतीय रेेलवे में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे पर सीमेंट क्लिंकर, खाद्यान्न, पेट्रोलियम, कन्टेनर तथा अन्य प्रमुख माल का परिवहन किया
जाता है। चालू वित्त वर्ष 2021-22 में सितम्बर तक 13.36 मिलियन टन का प्रारंभिक लदान कर 1541.69 करोड़ का राजस्व अर्जित किया है जो 2020-21 की इसी अवधि में 8.5 टन लदान से प्राप्त राजस्व 999.4 करोड़ से क्रमश: माल लदान में 56.62 प्रतिशत एवं राजस्व में 54.26 प्रतिशत अधिक है।
उल्लेखनीय है कि रेलवे बोर्ड द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे के गत वर्ष के माल लदान के प्रदर्शन के मद्देनजर इस वर्ष अधिक लदान का लक्ष्य प्रदान किया गया है और उत्तर पश्चिम रेलवे ने वर्ष 2020-21 में 22.24 मिलियन टन माल लदान किया तथा इस वित्त वर्ष में रेलवे बोर्ड द्वारा 26.50 मिलियन टन का लक्ष्य प्रदान किया गया है।
लेफ्टिनेंट किरण ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे कि यह उपलब्धि महाप्रबन्धक विजय शर्मा के कुशल निर्देशन एवं प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबन्धक रवीन्द्र गोयल के मार्गदर्शन से सम्भव हो पाई है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर लदान आय बढ़ाने के लिए नवीन प्रयासों के तहत खेमली, बांगड़ ग्राम, अनूपगढ़, अलवर, गोटन, कनकपुरा, थेयात हमीरा, भगत की कोठी, गोटन स्टेशनों पर नई मदों की लदान प्रारंभ की गई है। रेलवे माल यातायात को अधिक आकर्षक बनाने के लिए रेलवे कई रियायतें और छूट भी दे रही है।
जोरा
वार्ता
image