Saturday, Apr 20 2024 | Time 00:15 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


सेल्फी पॉइंट बनाकर नो-हॉन्किंग के लिए किया जागरूक

जयपुर 05 अक्टूबर (वार्ता) यातायात पुलिस और दैनिक भास्कर के संयुक्त तत्वाधान में जयपुर शहर में चलाये जा रहे नो-हॉन्किंग अभियान के तहत आज पुलिस उपायुक्त यातायात श्वेता धनखड़ के निर्देशन में 200 फिट चौराहे पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में श्रीमती धनखड़ ने कहा कि ध्वनि प्रदूषण से लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। बढ़ते हुए ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम के लिए नो-हॉंकिंग अभियान की शुरुआत की गई है। पहले तीन महीने तक समझाइश कर जागरूक किया जा रहा है। इसके पश्चात बेवजह हॉर्न बजाने पर जुर्माना वसूल किया जाएगा। वाहन चलाते समय संयम एवं धैर्य बनाये रखें।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण सेल्फी पॉइन्ट पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों की सेल्फी ली गई।
रामसिंह
वार्ता
image