Tuesday, Apr 23 2024 | Time 22:30 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अजमेर में पेट्रोल पंप एसोसिएशन पेट्रोलियम पदार्थ की नकली बिक्री पर रोक की मांग की

अजमेर 08 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान में अजमेर जिले की पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने नकली पेट्रोलियम पदार्थ की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है।
एसोसिएशन ने जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को ज्ञापन सौंपकर यह मांग की। एसोसिएशन केप्रतिनिधियों ने श्री राजपुरोहित को अवगत कराया कि जिले में नकली बायो डीजल की आड़ में धड़ल्ले से कारोबार किया जा रहा है जिसके चलते पेट्रोल पंपों की बिक्री निरंतर घट रही है और उपभोक्ता नकली डीजल के नाम पर प्रत्यक्ष तौर पर ठगा जा रहा है। साथ ही नकली मिलावटी डीजल के चलते पर्यावरण भी दूषित हो रहा है।
एसोसिएशन की ओर से नकली पेट्रोल-डीजल का कारोबार करने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की गई और चेतावनी दी गई कि समय रहते डीजल के नकली कारोबार पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया तो आगामी 25 अक्टूबर से अजमेर जिले के पेट्रोल पंप हड़ताल पर चले जाएंगे।
अनुराग जोरा
वार्ता
More News
लोकसभा चुनाव द्वितीय चरण के लोकसभा क्षेत्रों में बुधवार को शाम बजे थम जायेगा चुनाव प्रचार

लोकसभा चुनाव द्वितीय चरण के लोकसभा क्षेत्रों में बुधवार को शाम बजे थम जायेगा चुनाव प्रचार

23 Apr 2024 | 8:15 PM

जयपुर, 23 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के द्वितीय चरण में छब्बीस अप्रैल को 13 लोकसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान से अड़तालीस घंटे पहले बुधवार सायं छह बजे से चुनाव प्रचार थम जायेगा।

see more..
image