Tuesday, Apr 23 2024 | Time 22:41 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


रिटायर्ड बैंककर्मी से ऑनलाइन एक लाख 27 हजार की धोखाधड़ी

श्रीगंगानगर,08 अक्टूबर (वार्ता)। राजस्थान के श्रीगंगानगर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सेवानिवृत्त अधिकारी और अधिवक्ता पीएन बजाज से एक लाख 27 हजार 117 की ऑनलाइन ठगी हो जाने का मामला सामने आया है।
पुलिस के अनुसार परमानंद बजाज द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर राहुल कुमार शर्मा नामक एक शातिर ऑनलाइन ठगी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला सदर थाना में दर्ज किया है। रिपोर्ट में बजाज ने बताया है कि उसे विगत गत अक्टूबर को एक मोबाइल नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले ने कहा कि वह बीएसएनएल से बोल रहा है। उनके बेसिक फोन का कनेक्शन काफी पुराना हो गया है, जिसकी केवाईसी अपडेट करनी है।
अपना नाम राहुल कुमार शर्मा बताते हुए उसने केवाईसी अपडेट का शुल्क 10 रुपए बीएसएनएल के खाते में जमा करवाने के लिए कहा। उसने गूगल योनो एसबीआई के जरिए 10 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। राहुल कुमार शर्मा इस दौरान फोन पर लंबी बातचीत करने लगा। तब उसे कुछ संदेह हुआ। उन्होंने तुरंत ही फोन कॉल काट कर बीएसएनएल में एक एसडीओ से बात की।
उन्होंने तुरंत अपने अकाउंट की राशि को सुरक्षित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए साइबर हेल्पलाइन नंबर 155260 को सूचित किया, लेकिन इसी बीच ही उनके बैंक अकाउंट से दो ट्रांजैक्शन हो गए। कुल एक लाख 27 हजार 117 निकल गए।
पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच सब इंस्पेक्टर बाबूसिंह को सौंपी गई है।
सेठी रामसिंह
वार्ता
More News
लोकसभा चुनाव द्वितीय चरण के लोकसभा क्षेत्रों में बुधवार को शाम बजे थम जायेगा चुनाव प्रचार

लोकसभा चुनाव द्वितीय चरण के लोकसभा क्षेत्रों में बुधवार को शाम बजे थम जायेगा चुनाव प्रचार

23 Apr 2024 | 8:15 PM

जयपुर, 23 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के द्वितीय चरण में छब्बीस अप्रैल को 13 लोकसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान से अड़तालीस घंटे पहले बुधवार सायं छह बजे से चुनाव प्रचार थम जायेगा।

see more..
image