Thursday, Mar 28 2024 | Time 21:01 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


फागी और छतरपुर में लगेंगे दो बायोमॉस प्लांट- डॉ. अग्रवाल

जयपुर, 08 अक्टूबर (वार्ता) राज्य के चार विण्ड प्लांटों से अब दो रुपए 44 पैसे की दर से बिजली मिलेगी वहीं बायोमॉस आधारित विद्युत उत्पादन के दो नए प्लांट लगाए जाएंगे।
अतिरिक्त मुख्य सचिव एनर्जी डॉ. सुबोध अग्रवाल ने
आज यहां राजस्थान ऊर्जा विकास निगम के संचालक मण्डल की बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोलर एनर्जी कारपोरेशन आफ इंडिया (एसईसीआई) के माध्यम से निविदा के द्वारा यह दर तय की गई है जो विण्ड विद्युत खरीद की सबसे कम दर होगी।
उन्होंने बताया कि इन प्लांटोें से अनुबंध के तहत पहले पांच रुपए 71 पैसे की दर से बिजली खरीद की जा रही थी। अनुबंध अवधि पूरी होने के बाद नए सिरे से दर तय की गई है।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि राज्य में जयपुर जिले के फागी और बीकानेर के छतरपुर के पास दो बायोमॉस पॉवर प्रोजेक्ट लगाए जाएंगे। इन प्रोजेक्टों से करीब 22.9 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य में बिजली की मांग के अनुसार खरीद और बेचान की दरों की मोनेटरिंग व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा और तुलनात्मक अध्ययन कराया जाएगा ताकि व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।
रामसिंह
वार्ता
image