Saturday, Apr 20 2024 | Time 14:30 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


भाजपा ने बागी हुए कन्हैयालाल को मनाया

प्रतापगढ़ 10 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रतापगढ़ जिले में धरियावद विधानसभा उपचुनाव में बागी हुए कन्हैयालाल मीणा को आज मना लिया।
भाजपा सूत्रों के अनुसार उपचुनाव में टिकट नहीं मिलने पर पूर्व विधायक गौतम लाल मीणा के पुत्र कन्हैया लाल मीणा ने निर्दलीय नामांकन करने के बाद पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता राजेंद्र सिंह राठौड़ सहित कई नेता उन्हें मनाने की कोशिश की और आज श्री कन्हैयालाल मान गए।
डा पूनियां खुद दो दिन बाद धरियावद से जयपुर लौटे हैं। रविवार को श्री कन्हैयालाल श्री राठौड की मौजूदगी में मान गए।
भाजपा सूत्रों ने बताया कि श्री कन्हैयालाल सोमवार को अपना नामांकन वापस ले सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि धरियावद उपचुनाव के लिए गत सात सितंबर को भाजपा ने खेतसिंह मीणा को प्रत्याशी घोषित कर देने के बाद श्री कन्हैयालाल नाराज हो गए और उनके समर्थकों ने भारी विरोध जताया । इसके बाद में उन्होंने निर्दलीय नामांकन भर चुनाव मैदान में ताल ठोक दी थी। उनके पिता के निधन के बाद खाली हुई इस सीट पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव होगा।
जोरा
वार्ता
image