Thursday, Mar 28 2024 | Time 20:36 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अजमेर में प्रतियोगी परीक्षा में ब्लूटूथ के साथ अभ्यर्थी पकडा

अजमेर 11 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान में अजमेर की आदर्श नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज राजस्थान लोकसेवा आयोग द्वारा यहां आयोजित प्रधानाध्यापक प्रवेशिका विद्यालय (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2021 के एक परीक्षा केंद्र से ब्लूटूथ के साथ एक अभ्यर्थी को पकड़ा।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र स्थित सेटेलाइट हॉस्पिटल के पास राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय से पुलिस ने एक अभ्यर्थी को पकड़ा है जो ब्लूटूथ के साथ परीक्षा केंद्र में मौजूद रहा। सूचना मिलते ही थाना अधिकारी सुगन सिंह भी मौके पर पहुंची और नागौर निवासी पिंटूराम को निगरानी में ले लिया। पुलिस के अनुसार पिंटूराम जल्दबाजी में अपना मोबाइल फोन परीक्षा केंद्र में ले गया। पुलिस ब्लूटूथ डिवाइस की जांच में जुटी है। हालांकि प्रारंभिक जांच में नकल किए जाने की पुष्टि नहीं हो रही है।
उल्लेखनीय है कि आज हुई उक्त परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गई। 83 पदों के लिए 39 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दो पारियों में आयोजित की गई थी जिसमें पचास फीसदी से कम उपस्थिति दर्ज की गई।
अनुराग रामसिंह
वार्ता
image