Saturday, Apr 20 2024 | Time 06:43 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


प्रदेश में प्रतापगढ़ वैक्सीनेशन के मामले में प्रथम स्थान पर

जयपुर, 12 अक्टूबर (वार्ता) राजस्था का प्रतापगढ़ जिला कोविड वैक्सीनेशन में नबर 1 बन गया है।
राज्य स्तर से जारी ताजा रिपोर्ट में प्रतापगढ़ ने 33 जिलों में वैक्सीनेशन के मामले में सभी जिलों को पीछे छोड़ दिया है। रिपोर्ट के अनुसार प्रतापगढ़ जिले के 91.2 फीसदी लोगों ने प्रथम डोज एवं 48.6 प्रतिशत लोगों ने दूसरी डोज लगवा ली है। वहीं दूसरे स्थान पर सीकर एवं तीसरे पायदान पर हनुमानगढ़ जिला है।
गौरतलब है कि पिछले 10 दिनों से प्रतापगढ़ जिला राज्य स्तर पर आठवें स्थान पर चल रहा था लेकिन पांच दिवस के वैक्सीनेशन महाभियान में जिले ने प्रथम स्थान पर आ खड़ा हुआ है।
वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को भ्रम था, भ्रांतियां ऎसी थी कि लोग टीके लगवाने के लिए केंद्रों तक नहीं आ रहे थे। आदिबाहुल्य क्षेत्र होने के कारण भौगोलिक परिस्थितयां भी विकट हैं। अधिकतर जनसंख्या बिखरी है, लोग जंगलोें और पहाड़ों पर रहते है। कई स्थानो पर मोबाइल के नेटवर्क भी काम नहीं करते है। ऎसे में लोगों में टीकों के प्रति रूझान भी कम एक समस्या थी।
रामसिंह
वार्ता
image