Thursday, Apr 18 2024 | Time 13:24 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


ज्ञानवान मुख्यमंत्री के होते हुए आज राजस्थान की स्थिति बदतर क्यों-राठौड़

जयपुर 13 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं को बेवकूफ बताने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा में तो सब मूर्ख है पर आप जैसे ज्ञानवान मुख्यमंत्री के होते हुए आज राजस्थान की स्थिति बदतर क्यों है।
श्री राठौड़ ने आज सोशल मीडिया के जरिए यह बात कही। उन्होंने कहा कि अंतर्कलह से जूझती कांग्रेस सरकार के महान नेताओं को उनके ज्ञानवान मुख्यमंत्री मुबारक हो। उन्होंने कहा कि राजस्थान के स्वयंभू प्रकांड विद्वान एवं ज्ञानवान मुख्यमंत्री अशोक गहलाेत किस-किस दल में ज्ञानवान विराज रहे हैं, इसकी सूची जारी करें। कांग्रेस के सर्वेसर्वा राहुल गांधी की बुद्धिमता तो सर्वविदित है ही। मुख्यमंत्री के प्रमाण पत्र की आवश्यकता आज सभी दलों को है।
उन्होंने कहा कि ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल रिपोर्ट में प्रदेश के 64 प्रतिशत नागरिकों ने स्वीकारा की राज्य सरकार में बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता। कांग्रेस सरकार के शासन में पेट्रोल-डीजल पर सर्वाधिक वैट क्रमशः 36 प्रतिशत एवं 26 प्रतिशत है। बजटीय घोषणाएं कागजों से बाहर धरातल पर नहीं है।
उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार के शासन में देश में सबसे महंगी बिजली राजस्थान में है और प्रदेश के मौजूदा बिजली संकट के लिए आपकी सरकार ही पूर्णतः जिम्मेदार है। राज्य सरकार कोयले की कमी के लिए केन्द्र सरकार को दोषी मान रही है लेकिन राज्य सरकार ने पूरे साल कोयला खरीदा नहीं और 600 करोड़ रुपये भी बकाया है।
जोरा
वार्ता
More News
शाह 20 अप्रैल को कोटा में आम सभा को करेंगे संबोधित

शाह 20 अप्रैल को कोटा में आम सभा को करेंगे संबोधित

17 Apr 2024 | 9:57 PM

कोटा,17 अप्रैल (वार्ता) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 20 अप्रैल को कोटा में भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला के समर्थन में आम सभा को संबोधित करेंगे।

see more..
मोदी गारंटी का मतलब काम पूरा होने की गारंटी:  भजनलाल

मोदी गारंटी का मतलब काम पूरा होने की गारंटी: भजनलाल

17 Apr 2024 | 9:05 PM

अलवर 17 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपना जो संकल्प पत्र लेकर आए थे तीन माह में ही उसका 45 प्रतिशत फ़ीसदी पूरा किया है।

see more..
image