Friday, Apr 19 2024 | Time 06:52 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


जल संसाधन विभाग का बाबू पांच हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

श्रीगंगानगर,14 अक्टूबर (वार्ता)। राजस्थान के श्रीगंगानगर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जल संसाधन विभाग के वरिष्ठ सहायक राजेश अरोडा को आज पांच हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के उपअधीक्षक भूपेंद्र सोनी ने बताया कि जल संसाधन विभाग के उत्तर खंड कार्यालय में वरिष्ठ सहायक कर्मचारी राजेश अरोड़ा (33) को श्रीकरणपुर उपखंड क्षेत्र में चक 48-एफ के एक किसान से यह रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय पूजा कॉलोनी निवासी राजेश अरोड़ा के पहनी पेंट की जेब में रिश्वत की राशि बरामद हुई।
आरोपी राजेश अरोडा परिवादी किसान को विभागीय आदेश से संबंधित पूरी पत्रावली की नकल देने के लिए दो बार में हजार-हजार कुल दो हजार भी उस से ले लिए। फिर भी नकल नहीं दी। तंग आए किसान ने कल ब्यूरो को शिकायत कर दी। ब्यूरो ने गोपनीय सत्यापन करवाया तो इस दौरान राजेश ने किसान से सात हजार की रिश्वत मांगी। दो हजार वह पहले ले चुका था। बाकी पांच हजार देने पर वह पत्रावली की नकल देने को तैयार हो गया।
गोपनीय सत्यापन में रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि होने पर आज ब्यूरो की टीम ने किसान को अदृश्य रंग लगे हुए पांच हजार के नोट दिए। यह राशि राजेश ने आज शाम कार्यालय में परिवादी किसान से जैसे ही लेकर अपनी जेब में रखी,तभी एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कल एसीबी की कोर्ट में पेश किया जाएगा।
सेठी रामसिंह
वार्ता
More News
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image