Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:17 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कोरोना नियमो के चलते रावण दहन का सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं

अजमेर 14 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान में अजमेर नगर निगम इस बार भी कोरोना नियमों की बाध्यता के चलते स्थानीय पटेल मैदान पर रावण दहन का सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं करेगा।
अजमेर की महापौर बृजलता हाडा ने आज पत्रकारों को बताया कि सरकार की ओर से जारी कोरोना नियम की नवीनतम गाइडलाइन में सार्वजनिक धार्मिक कार्यक्रम आयोजन पर प्रतिबंध है जिसके चलते हर साल निगम की ओर से होने वाला रावण दहन कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले वर्ष कोरोना नहीं होने की स्थिति में निगम की ओर से दुगने उत्साह और तैयारी के साथ शहर के नागरिकों की जनभावना के अनुरूप दशहरा महोत्सव व रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित होगा।
उल्लेखनीय है कि निगम की ओर से हर वर्ष इस पर पचास लाख रुपये खर्च किए जाते हैं और एक लाख से ज्यादा जनता पटेल मैदान में रावण दहन की गवाह बनती है।
इस बीच रावण के पुतले बनाकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बैठे कारीगर निराश है क्योंकि उनके द्वारा बनाए गए पुतले खरीदने वालों का टोटा है। शहर में सौ रुपये से लेकर पांच हजार रुपये तक के पुतले बिक्री के लिए तैयार है।
अनुराग रामसिंह
वार्ता
More News
द्वितीय चरण वाले लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक कार्मिक कर चुके हैं मतदान

द्वितीय चरण वाले लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक कार्मिक कर चुके हैं मतदान

25 Apr 2024 | 11:22 AM

जयपुर, 25 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में द्वितीय चरण वाले 13 लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिक फेसिलिटेशन सेंटर्स पर अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके हैं।

see more..
image