Friday, Apr 19 2024 | Time 10:36 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अवैध हथियार रखने के आरोप में दो गिरफ्तार

श्रीगंगानगर,16 अक्टूबर (वार्ता) रजास्थान के श्रीगंगानगर जिले में पुलिस ने दो व्यक्तियों को अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
गजसिंहपुर थाना के प्रभारी इमरान खान ने बताया कि एक सूचना के आधार पर कल देर शाम को चक 36-बीबी मोडां के अड्डे के पास हवलदार ईश्वरसिंह ने श्रवन राम नायक निवासी चक 11 एफएफ को 12 बोर के एक अवैध देसी कट्टे सहित गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार श्रवनराम झगड़ा फसाद करने का आदी है। उसके गांव में कुछ लोगों के साथ रंजिश चली आ रही है। इसीलिए वह पिछले कुछ समय से अवैध देसी कट्टा रखने लगा था। बरामद देसी कट्टे के बारे में उससे पूछताछ की जा रही है।
उधर, राजियासर थाना क्षेत्र में थर्मल प्लांट पुलिस चौकी में हवलदार मोहम्मद असलाम ने हितेश कुमार निवासी चक 185 आरडी को 38 बोर का एक देसी पिस्तौल अवैध रूप से रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उससे भी कड़ी पूछताछ चल रही है।
इससे पहले नई मंडी घड़साना थाना में एएसआई दिलबागसिंह ने अमरजीत सिंह निवासी चक 12- एफ को 32 बोर के 11 जीवित कारतूस सहित गिरफ्तार किया। पुलिस अमरजीतसिंह के पिछले आपराधिक रिकॉर्ड का पता लगा रही है।
सेठी रामसिंह
वार्ता
More News
राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

18 Apr 2024 | 11:44 PM

जयपुर 18 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को हो रहे चुनाव में दो केंद्रीय मंत्री, दो सांसद, तीन पूर्व सांसद, राज्य के आधा दर्जन पूर्व मंत्री और तीन पूर्व विधायक सहित 114 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं।

see more..
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image