Saturday, Apr 20 2024 | Time 04:49 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर करीब तीस रेल गाड़ियां प्रभावित

जयपुर 18 अक्टूबर (वार्ता) किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर भिवानी-रेवाड़ी, सिरसा-रेवाड़ी, लोहारू-हिसार, सूरतगढ़-बठिंडा, सिरसा-बठिंडा हनुमानगढ़-बठिंडा, रोहतक-भिवानी, रेवाड़ी-सादुलपुर, हिसार-बठिंडा, हनुमानगढ़-सादुलपुर तथा श्रीगंगानगर-रेवाड़ी रेलखंडों के बीच रेल लगभग तीस रेलगाड़ियां प्रभावित हुई है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार किसान आंदोलन के चलते 18 रेलगाड़ियों को रद्द एवं दस रेलसेवाओं को आंशिक रद्द किया गया है। उन्होंने बताया कि जिन गाड़ियों को आज रद्द किया गया है उनमें गाड़ी संख्या 04669 फिरोजपुर-हनुमानगढ स्पेशल, गाडी संख्या 04670 हनुमानगढ-फिरोजपुर स्पेशल, गाडी संख्या 04576 लुधियाना-हिसार स्पेशल, गाडी संख्या 04575 हिसार-लुधियाना स्पेशल, गाडी संख्या 04753 बठिण्डा-श्रीगंगानगर स्पेशल, गाडी संख्या 04756 श्रीगंगानगर-बठिण्डा स्पेशल, गाडी संख्या 04701 बठिण्डा-लालगढ स्पेशल, गाडी संख्या 09725 फुलेरा-रेवाडी स्पेशल, गाडी संख्या 09726 रेवाडी-फुलेरा स्पेशल, गाडी संख्या 04836 रेवाडी-हिसार स्पेशल एवं गाडी संख्या 04824 रेवाडी-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा शामिल है।
उन्होंने बताया कि इनके अलावा गाडी संख्या 04849 रतनगढ-चूरू स्पेशल, गाडी संख्या 04850 चूरू-रतनगढ स्पेशल, गाडी संख्या 04832 चूरू-बीकानेर स्पेशल, गाडी संख्या 04760 सूतरगढ-श्रीगंगानगर स्पेशल, गाडी संख्या 04761 श्रीगंगानगर-सूरतगढ स्पेशल, गाडी संख्या 04788 रेवाडी-भिवानी स्पेशल एवं गाडी संख्या 04730 फजिल्का-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा भी रद्द रहेगी।
उन्होंने बताया कि इस कारण सोमवार को जिन रेलसेवाओं को आंशिक रुप से रद्द किया गया हैं उनमें गाडी संख्या 04525 अम्बाला-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा को बठिण्डा स्टेशन तक संचालित की गई और बठिण्डा से श्रीगंगानगर तक आंशिक रुप से रद्द रहेगी। इसी तरह गाडी संख्या 04526 श्रीगंगानगर-अम्बाला स्पेशल को श्रीगंगानगर के स्थान पर बठिण्डा स्टेशन से, गाडी संख्या 04736, अम्बाला-श्रीगंगानगर स्पेशल को बरनाला स्टेशन तक, गाडी संख्या 04735 श्रीगंगानगर-अम्बाला स्पेशल को श्रीगंगानगर के स्थान पर बरनाला स्टेशन से, गाडी संख्या 02471 श्रीगंगानगर-दिल्ली स्पेशल को झाखल स्टेशन तक, गाडी संख्या 02472 दिल्ली-श्रीगंगानगर स्पेशल दिल्ली के स्थान पर रोहतक स्टेशन से, गाडी संख्या 04823 जोधपुर-रेवाडी स्पेशल को सादुलपुर स्टेशन तक, गाडी संख्या 04897 बीकानेर-हिसार स्पेशल को बीकानेर के स्थान पर चूरू स्टेशन से, गाडी संख्या 04702 लालगढ-अबोहर स्पेशल को बठिण्डा स्टेशन तक तथा गाडी संख्या 04722 अबोहर-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा को अबोहर के स्थान पर बठिण्डा स्टेशन से संचालित की गई और शेष स्टेशनों के लिए इन गाड़ियों को आंशिक रुप से रद्द कर दिया गया।
जोरा
वार्ता
image