Friday, Apr 19 2024 | Time 10:22 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अलवर जिले में 115 वार्डों में चुनाव प्रचार खत्म

अलवर 18 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान के अलवर जिले में पंचायत चुनाव के पहले चरण का प्रचार आज समाप्त हो गया।
जिले में पांच पंचायत समितियों के 99 और जिला परिषद के 16 वार्डों में मतदान 20 अक्टूबर को सुबह आठ से शाम पांच बजे तक होगा। मंगलवार को मतदान दल बूथों पर पहुंचेंगे। अगले दिन वोट डाले जाएंगे।
मतदान दल रवाना करने से पहले कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया व एसपी तेजस्वनी गौतम सोमवार को कला कॉलेज में मतदान दलों को रवाना करने की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे। जिम्मेदार अधिकारियों से जानकारी ली। इसके बाद आवश्यक निर्देश दिए गए। ताकि मतदान दल रवाना करने में किसी तरह की परेशानी नहीं आए और चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराए जा सकें।
जिले की 5 पंचायत सिमिति के 99 वार्ड और जिला परिर्षद के 16 वार्डों में प्रचार का शोर खत्म हो गया है। अब केवल घर-घर वोट मांग सकेंगे। 20 को सुबह 8 बजे से वोट डलने शुरू हो जाएंगे। वोट के बाद मत पेटियां अलवर में रखी जाएंगी। बाद में यहीं पर मतों की गणना होगी।
इसके बाद दूसरे चरण के चुनाव 23 अक्टूबर को थानागाजी, रैणी, राजगढृ, कठूमर, लक्ष्मणगढ़ एवं गोविंदगढ़ में होंगे। छह पंचायत समितियों में 120 वार्डों के अलावा जिला परिषद के 18 वार्डों के चुनाव होंगे। इसी तरह 26 अक्टूबर को उमरैण, मालाखेड़ा, रामगढ़, किशनगढ़बास व बानसूर की 113 पंचायत समिति के वार्ड और 15 जिला परिषद के वार्डों के चुनाव होने हैं। जिसके लिए सब जगहों पर जोर-शोर से प्रचार जारी है।
जैन रामसिंह
वार्ता
More News
राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

18 Apr 2024 | 11:44 PM

जयपुर 18 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को हो रहे चुनाव में दो केंद्रीय मंत्री, दो सांसद, तीन पूर्व सांसद, राज्य के आधा दर्जन पूर्व मंत्री और तीन पूर्व विधायक सहित 114 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं।

see more..
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image