Friday, Mar 29 2024 | Time 02:36 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पिंकसिटी प्रेस क्लब का 30वां स्थापना दिवस समारोह 21 से 23 अक्टूबर को

जयपुर, 18 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान की राजधानी जयपुर में पिंकसिटी प्रेस क्लब का 30वां स्थापना दिवस समारोह 21 से 23 अक्टूबर को हर्षाेउल्लास के साथ मनाया जाएगा।
क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा एवं महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने बताया कि तीन दिवसीय स्थापना दिवस समारोह का शुभारम्भ 21 अक्टूबर 2021 को सायं छह बजे लाईट डेकोरेशन का स्वीच ऑन कर किया जाएगा। तत्पश्चात राजस्थानी लोक नृत्य एवं संगीत कार्यक्रम का आयोजित होगा।
स्थापना दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर 22 अक्टूबर को सांय छह बजे फोटोप्रदर्शनी का उद्धघाटन एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। राजस्थानी के विविध अंचलों के पारम्परिक लोक नृत्यों की छटा बिखेरी जाएगी। लोक कलाकारों द्वारा लोकनृत्य, गोरबन्द, घूमर सहित अनेक मनमोहक प्रस्तुतियां दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि 23 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे स्थापना दिवस पर मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मूर्धन्य एवं युवा पत्रकारों एवं छायाकारों का सम्मान किया जाएगा। जिसमें लाईफ टाइम अचीवमेन्ट अवार्ड, बेस्ट प्रिंट मीडिया रिपोर्टर अवार्ड, बेस्ट इलैक्ट्रॉनिक मीडिया अवार्ड, बेस्ट फोटोजर्नलिस्ट अवार्ड एवं बेस्ट विडियोग्राफर एवं काटूर्ननिस्ट अवार्ड से नवाजा जाएगा। अवार्ड में प्रशस्ति पत्र, श्रीफल, साफा, स्मृति चिन्ह,शाँल दिया जाएगा।
रामसिंह
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image