Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:31 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


नहाते समय तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत

जयपुर 19 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान के जयपुर जिले में मौजमाबाद थाना क्षेत्र के कपड़ियावास गांव में आज तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई।
एसडीआरएफ के कमांडेंट पंकज चौधरी ने बताया कि ग्राम पंचायत गाडोता के सरपंच श्योजी लाल ने सूचना दी कि कापडियावास गांव के तालाब में नहाने उतरे दो बच्चे डूब गये है। सूचना पर बटालियन मुख्यालय गाडोता पर तैनात रेस्क्यू टीम प्रभारी अम्मी लाल हैड कांस्टेबल 11 जवानों की रेस्क्यू टीम तथा आपदा राहत उपकरण लेकर 12 बजे मौके पर पहुंचे। काफी प्रयास करने के बाद भी सफलता नहीं मिलने पर टीम कमाण्डर अम्मी लाल ने बिना समय गवाये तकनीक बदलकर टीम को दो भागों में बांट दिया। पहली टीम का कार्य गोता लगाकर तालाब के तल तक सर्च करना तथा दूसरी टीम का कार्य बांस, लाईफ बॉय की सहायता से लाईनबद्ध तरीके से सर्च करना था।
टीम कमाण्डर ने स्वयं भी मोटर बोट की सहायता से पूरे ऑपरेशन को मॉनीटर किया। कडी मेहनत के बाद तालाब में डूबे गांव कापडियावास थाना मौजमाबाद निवासी सीताराम के दोनों बच्चों संदीप (10) एवं प्रदीप (07) के शवों को बाहर निकालकर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द कर दिया गया।
रामसिंह
वार्ता
More News
दूसरे चरण में बिरला, गहलोत, वसुंधरा, शेखावत सहित कई नेताओं की दांव पर लगी राजनीतिक प्रतिष्ठा

दूसरे चरण में बिरला, गहलोत, वसुंधरा, शेखावत सहित कई नेताओं की दांव पर लगी राजनीतिक प्रतिष्ठा

25 Apr 2024 | 7:46 PM

जयपुर 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के द्वितीय चरण में 13 लोकसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को होने वाले चुनाव में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं वसुंधरा राजे, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत एवं कैलाश चौधरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सी पी जोशी एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा सी पी जोशी सहित कई नेताओं की राजनीतिक प्रतिष्ठा दांव पर लगी हैं।

see more..
image