Friday, Mar 29 2024 | Time 17:34 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अधिनिस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के प्रवेश पत्र वैबसाइट पर अपलोड

अजमेर 20 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान लोकसेवा आयोग ने आज राजस्थान राज्य एवं अधिनस्थ सेवाएँ संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा 2021 के प्रवेश पत्र आयोग की वैबसाइट पर अपलोड कर दिए।
आयोग की संयुक्त सचिव नीतू यादव ने बताया कि 27 अक्टूबर को प्रातः दस से एक बजे तक एक पारी में जिला मुख्यालयों एवं उपखंड स्तर पर आयोजित उक्त परीक्षा के लिए आवेदकों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए है। अभ्यर्थी एडमिट कार्ड लिंक अथवा एसएसओ आईडी के जरिए प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि मूल फोटो युक्त पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र पर प्रवेश दिया जाना संभव नहीं होगा। कोरोना संक्रमित अभ्यर्थी को जांच रिपोर्ट व दस्तावेज ई मेल के जरिए एक दिन पूर्व सायं चार बजे तक आयोग को ई मेल करना होगा।
उल्लेखनीय है कि उक्त आरएएस परीक्षा 2021 के लिए आयोग को साढ़े छह लाख आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं जो कि 363 राज्य सेवा तथा 625 अधिनस्थ सेवा पदों के लिए परीक्षा देंगे। आयोग पूरे राज्य में 1500 से अधिक परीक्षा केंद्र भी गठित करने जा रहा है।
अनुराग रामसिंह
वार्ता
image