Saturday, Apr 20 2024 | Time 09:06 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


लाठर ने पुलिस के शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि

जयपुर, 21 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान के पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर ने पुलिस के शहीदों को आज यहां याद किया और पुलिस अकादमी स्थित शहीद स्मारक पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्री लाठर ने पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी और उन्हें याद किया। इस मौके पुलिस आयुक्तालय जयपुर एवं चौथी एवं पांचवी बटालियन आरएसी की टुकड़ी द्वारा परेड कमांडर सौरभ तिवारी के नेतृत्व में गार्ड ऑफ आनर दिया गया।
पुलिस महानिदेशक के एक सितम्बर 2020 से गत 31 अगस्त तक शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नाम का स्मरण किये जाने के बाद “लास्ट पोस्ट” की धुन बजाई गयी। इस अवसर पर सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक ओ पी, गल्होत्रा, एडीजी प्रशिक्षण सचिन मित्तल एवं अराजपत्रित पुलिस अधिकारी मदनलाल मीणा, संयुक्त निदेशक आईबी विवेक ठाकुर एवं पुलिस अधीक्षक सीबीआई विवेक प्रियदर्शी, एडीजी एवं निदेशक आरपीए राजीव शर्मा, पुलिस आयुक्त जयपुर आनन्द
श्रीवास्तव ने भी शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किये।
शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित करने के बाद दो मिनट का मौन रखा गया और लास्टपोस्ट धुन वादन हुआ। श्री लाठर ने इस अवसर पर अकादमी परिसर में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का भी अवलोकन भी किया।
जोरा
वार्ता
image