Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:30 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पुष्कर में श्री पुष्कर पशुहाट मेला आठ नवंबर से होगा शुरु

अजमेर 21 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान में अजमेर के तीर्थराज पुष्कर में प्रसिद्ध श्री पुष्कर पशुहाट मेला आगामी आठ नवंबर को शुरु होगा।
अजमेर पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. प्रफुल्ल माथुर ने बताया कि राज्य स्तरीय पशु मेले की निर्धारित तिथियों में कोई फेरबदल नहीं किया गया है और यह पशुहाट मेला तेरह दिवसीय होगा, जिसका शुभारंभ आठ नवंबर को चौकी स्थापना के साथ किया जाएगा तथा 21 नवंबर तक संचालित होगा।
श्री माथुर ने बताया कि विभाग ने पशुहाट मेले की तैयारी शुरू कर दी है जो कि पुष्कर में वाटर पंप के पीछे 514 बीघा जगह पर आयोजित किया जाएगा। उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल ने जगह का मुआयना कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। विभाग का मानना है कि इस खुले भूभाग पर कोविड नियमों से अच्छे से पालना की जा सकेगी।
उधर कार्तिक माह के दौरान पुष्कर क्षेत्र अजयमेरू 84 कोस परिक्रमा समिति ने सात नवंबर को 84 कोस परिक्रमा वाहन यात्रा कराने को अंतिम रूप दे दिया है। प्रभारी सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि ब्रह्माजी की नगरी तीर्थराज पुष्कर क्षेत्र की 84 कोसी परिक्रमा का कार्तिक माह में विशेष महत्व है। परिक्रमा की दूरी अधिक होने से इसे चार भागों में बांटा गया है जिनमें सुभाष नगर चूंगी चौकी अजमेर, आशापुरा माता मंदिर ब्यावर, तेजाजी का धाम सुरसुरा तथा मीराबाई मंदिर मेड़ता को शामिल किया गया है। यात्रा में श्रद्धालु अपने वाहनों के साथ सात नवंबर को सुबह सात बजे कोरोना नियमों की पालना के साथ शामिल होंगे।
अनुराग जोरा
वार्ता
image