Friday, Mar 29 2024 | Time 18:07 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


खान विभाग ने 13.80 लाख रूपए की शास्ती वसूल की

उदयपुर, 21 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान में खान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल के निर्देशानुसार अतिरिक्त निदेशक (खान) महेश माथुर के नेतृत्व में उदयपुर के क्षेत्राधिकार सलूंबर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा में अक्टूबर माह में लगातार अवैध खनन.निर्गमन की कार्यवाही जारी है।
अधीक्षण खनि अभियंता एन.के.बैरवा ने बताया कि कार्यवाही के दौरान 14 प्रकरणों में 13.80 लाख रुपये की शास्ती राशि वसूली गई। पूर्व में भी खान विभाग द्वारा पुलिस विभाग के सहयोग से खनिज फेल्सपार के अवैध निर्गमन पर निरन्तर कार्यवाही की गई थी जिससे फेल्सपार के अवैध निर्गमन पर अंकुश लग गया है। बैरवा ने बताया कि अवैध खनन.निर्गमन पर प्रभावी कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।
रामसिंह
वार्ता
image