Wednesday, Apr 24 2024 | Time 15:45 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


यूआईटी सचिव के कमरे में बंद होकर ठेकेदार ने दी आत्महत्या की धमकी

बीकानेर, 22 अक्टूबर (वार्ता)।राजस्थान के बीकानेर में अरबन इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट यूआईटी, सचिव का कमरा अंदर से लॉक कर आत्महत्या की धमकी देने वाले ठेकेदार को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।
पब्लिक पार्क के रख-रखाव (मेंटेनेंस) का ठेकेदार राजेंद्र हटीला यूआईटी सचिव के कार्यालय में आज भुगतान लेने गया था। पुलिस के अनुसार दो लाख रूपए का भुगतान आज होना था। सचिव नरेंद्र सिंह राजपुरोहित के कक्ष में अकाउंटेंट एवं एक अन्य कर्मचारी मौजूद था। राजेंद्र ने कमरा अंदर से लॉक कर दिया। पेमेंट ना मिलने पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने की धमकी भी दी।
सूचना पर सदर पुलिस के एएसआई तनेराव सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कक्ष खुलवाया गया। एसडीएम के आदेश पर ठेकेदार राजेंद्र हटीला को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। सूत्रों का कहना है कि ठेकेदार राजेंद्र का बड़ा पेमेंट बकाया चल रहा है, इसमें से आज दो लाख देने को कहा गया था। परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। सूत्रों का कहना है कि अन्य ठेकेदार भी पेमेंट को लेकर परेशान है। मौके पर मौजूद अन्य ठेकेदारों ने भी सचिव पर आरोप लगाए हैं।
संजय रामसिंह
वार्ता
image