Friday, Apr 19 2024 | Time 18:39 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अजमेर में पटवार भर्ती परीक्षा में 62 हजार से अधिक अभ्यर्थी होंगें शामिल

अजमेर 22 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 23 एवं 24 अक्टूबर को आयोजित होने वाली पटवार भर्ती परीक्षा में अजमेर शहर में 62 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
अजमेर जिले के नोडल प्रभारी एवं जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारीलाल वर्मा के अनुसार दो दिवसीय इस परीक्षा में कुल चार पारियां आयोजित की जाएगी। पहली पारी प्रातः साढ़े आठ से ग्यारह बजे एवं दूसरी पारी दोपहर ढाई से पांच बजे के बीच होगी। अजमेर शहर में पहले दिन 90 परीक्षा केंद्र तथा दूसरे दिन 92 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं।
जिला प्रशासन ने परीक्षा के लिए कमर कस ली है। प्रत्येक सेंटर पर पांच-पांच महिला-पुरुष कार्मिकों की तैनाती की गई है। साथ ही अभ्यर्थियों की आवक को देखते हुए कार्यपालक मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए हैं। यातायात पुलिस के उपाधीक्षक पार्थ शर्मा ने भी यातायात व्यवस्था में बदलाव करने के साथ ही आम नागरिकों से परीक्षा छूटने के दो घंटे की अवधि में बहुत आवश्यक हो तभी घर से निकलने की अपील की है ताकि वे यातायात असुविधा से बचें रहे।
अनुराग रामसिंह
वार्ता
image