Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:33 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्व मंडल सदस्यों को सौंपा पर्यवेक्षण का दायित्व

अजमेर 22 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान राजस्व मंडल के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह के निर्देश पर मंडल सदस्यों को राजस्व न्यायालय एवं कार्यालयों के पर्यवेक्षण का दायित्व सौंपा गया है।
अजमेर मुख्यालय पर मंडल के निबंधक डॉ. मोहनलाल यादव ने बताया कि प्रदेश में संभागीय आयुक्त एवं जिला कलेक्टर कार्यालयों को छोड़कर सभी स्तरीय राजस्व कार्यालयों एवं न्यायालयों के लिए निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण के दायित्व का बंटवारा किया गया है ताकि गुणवत्ता एवं शुचितापूर्ण कार्य संपादित हो सकें।
मंडल सदस्य मंजू राजपाल को जयपुर, अलवर, दौसा, सीआर मीणा को उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, हरिशंकर गोयल को कोटा, बांरा, बूंदी, झालावाड़, सुरेंद्र माहेश्वरी को जोधपुर, बाड़मेर जैसलमेर, रामनिवास जाट को अजमेर, नागौर, टोंक, भीलवाड़ा, डॉ. श्रवण कुमार बुनकर को डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, गणेश कुमार को सीकर, झुंझुनू, पंकज नारुका को भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, सुरेंद्र कुमार पुरोहित को बीकानेर, चुरु, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ तथा रवि डांगी को पाली, सिरोही व जालोर का दायित्व दिया है।
अनुराग रामसिंह
वार्ता
More News
दूसरे चरण में बिरला, गहलोत, वसुंधरा, शेखावत सहित कई नेताओं की दांव पर लगी राजनीतिक प्रतिष्ठा

दूसरे चरण में बिरला, गहलोत, वसुंधरा, शेखावत सहित कई नेताओं की दांव पर लगी राजनीतिक प्रतिष्ठा

25 Apr 2024 | 7:46 PM

जयपुर 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के द्वितीय चरण में 13 लोकसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को होने वाले चुनाव में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं वसुंधरा राजे, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत एवं कैलाश चौधरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सी पी जोशी एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा सी पी जोशी सहित कई नेताओं की राजनीतिक प्रतिष्ठा दांव पर लगी हैं।

see more..
image