Friday, Mar 29 2024 | Time 02:10 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


दो दुर्घटना में परीक्षार्थी समेत तीन युवकों की मौत

श्रीगंगानगर,23 अक्टूबर (वार्ता)।राजस्थान के चुरू जिले में सरदारशहर थाना क्षेत्र में दो सड़क दुर्घटनाओं में एक परीक्षार्थी समेत तीन युवकों की मृत्यु हो गई।
पुलिस के अनुसार गांव बांगासर निवासी संदीप जाट (23) कल शाम सरदारशहर में एमएससी की परीक्षा देकर अपने गांव के एक युवक पुष्पेंद्रसिंह (18) के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहा था। गांव आसलसर कुंडिया के पास सामने आये पिकअप वाहन से मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको निकटवर्ती रतनगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
हालत गंभीर होने के कारण पुष्पेंद्रसिंह को चूरू जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक रतनगढ़ में इलाज के दौरान संदीप की मृत्यु हो गई। उधर पुष्पेंद्रसिंह ने भी देर रात को जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। दोनों मृतकों के शव आज पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिवारवालों को सौंप दिए गए।
इस बीच कल देर रात को सरदारशहर लूणरकनसर मार्ग पर भी एक दुर्घटना हो गई। इसमें भी मोटरसाइकिल सवार एक युवक की अज्ञात वाहन से टक्कर लगने से मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया कि अभी मृतक की पहचान नहीं हुई है। यह मृतक बीकानेर जिले में श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। उसके परिवार वालों से संपर्क किया जा रहा है।
सेठी रामसिंह
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image