Saturday, Apr 20 2024 | Time 07:35 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


स्कूल बस पलटी, आठ बच्चे घायल

झुंझुनू,23 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान में झुंझुनू जिले के किठाना गांव में शनिवार सुबह स्कूल बच्चों से भरी बस पलटने से आठ बच्चे घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार जिले के चिड़ावा कस्बे में संचालित एक निजी एमडी स्कूल की बस बच्चों को लेने किठाना गांव आई थी। गांव में स्कूल के बस ड्राइवर अनूप ने गांव के दूसरे ड्राइवर को बस चलाने के लिए दे दी। घायल बच्चों ने बताया कि ड्राइवर बस को काफी स्पीड में चला रहा था। किठाना पावर हाउस के पास ही मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे उतर गई और पलट गई। केबिन में बैठे बच्चे कांच तोड़कर बाहर जा गिरे। इस दौरान मौके पर चीख-पुकार मच गई।
बच्चों की आवाज सुन खेत में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें बाहर निकाला। सभी को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया। इनमें से कुछ को इलाज के बाद घर भेज दिया गया। वहीं अंशिका (11) की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर किया गया। सुलताना पुलिस मौके पर पहुंची और पेरेंट्स को सूचना दी।
बस में मिले बच्चों के रजिस्टर के अनुसार बस में करीब 25 बच्चे सवार थे।
सराफ रामसिंह
वार्ता
image