Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:33 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


तामिर सोसायटी का 30वां अवार्ड समारोह आयोजित

उदयपुरृ 24 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान के उदयपुर में तामिर सोसायटी की ओर से आज आयोजित 30वां अवार्ड समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियंा हासिल करने वाले संभाग के गणमान्य नागरिकों को विभिन्न अलंकरणों से सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान विद्यापीठ के वाइस चंासलर प्रो. एस एस सांरगदेवोत, विशिष्ठ अतिथि महाराणा प्रताप हवाई अड्डे की निदेशक नंदिता भट्ट एवं आरिफ शेख थे जबकि अध्यक्षता शेख शब्बीर मुस्तफा ने की।
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि आरिफ शेख ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को करेक्ट करने से पहले उससे अपने आप को कनेक्ट करना चाहिये तभी हम उसे करेक्ट कर पायेंगे। मनुष्य जीवन भर वर्क इन प्रोग्रेस रहता है।
मुख्य अतिथि मेवाड़ गौरव कर्नल प्रो. सांरगदेवोत ने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सकारात्मक शब्दों के उपयोग की महत्ती आवश्कयता है। सौहार्द्ध पूर्ण वातावरण के लिये युवाओं को आगे आना होगा। हमें अपने स्वार्थ को छोड़ कर सर्व कल्याण के लिये काम करना होगा।
प्रारम्भ में सोसायटी के चेयरमैन उदयपुर रत्न डॉ. इकबाल सागर ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सोसायटी की 30 वर्षाे की यात्रा की जानकारी दी।
रामसिंह
वार्ता
image