Thursday, Mar 28 2024 | Time 20:02 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


शुद्व के लिए युद्ध अभियान के तहत 350 किलोग्राम सोहन हल्वा जब्त किया

अजमेर 27 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान के अजमेर के दरगाह मार्ग पर दिल्ली गेट के नजदीक लौंगिया मौहल्ले में आज शुद्ध के लिये युद्ध अभियान में कार्यवाही करते हुए एक फैक्ट्री से मूंगफली के दानों को नकली मेवा के रुप में इस्तेमाल कर बनाये गये 350 किलो सोहन हल्वे को जब्त कर नष्ट किया गया।
अजमेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा दल सुशील चोटवानी के नेतृत्व में ..शाहनवाज स्वीट्स मैकर.. नामक फैक्ट्री पहुंचा , जहां मूंगफली के दानों को रंगों के जरिये काजू, बादाम , पिश्ते का रुप देकर मिलावटी सोहन हल्वे में मिलाकर तैयार किया जा रहा था। दल ने तुरंत कार्यवाही टरते हुए तैयार 350 किलो सोहन हल्वा जब्त किया तथा बड़ी मात्रा में नकली मेवा जोकि वास्तव में मूंगफली के दाने थे को , पाम आयल, रंग आदि को जब्त किया।
खाद्य अधिकारी चोटवानी ने बताया कि जब्त किया सोहनहल्वा स्वास्थ्य के लिये हानिकारक था । विभाग फैक्ट्री मालिक के खिलाफ कार्यवाही करेगा। उन्होंने बताया कि दीपावली त्यौहार को देखते हुए अभियान चार नवम्बर तक चलेगा।
अनुराग रामसिंह
वार्ता
image