Wednesday, Apr 17 2024 | Time 00:35 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


न्यायालय ने नाराजगी जाहिर कर पांच हजार रुपए का लगाया जुर्माना

झुंझुनू, 27 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान उच्च न्यायालय ने शिक्षक भर्ती के एक मामले में सरकार की ओर से लंबे समय से जवाब देने में ढिलाई बरतने एवं उदासीनता को लेकर नाराजगी जाहिर कर पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।
मामले के अनुसार जयपहाड़ी की अभ्यर्थी सीमा कुमावत ने एडवोकेट संजय महला के जरिए रिट याचिका दायर कर बताया कि वह मेरिट के आधार पर तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल-सैकंड वर्ष 2012 में चयनित हो चुकी थी तथा उसे पंचायत समिति भीम राजसमंद में राउप्रावि चेता में पदस्थापित किया गया था। निर्धारित अवधि में 17 सितंबर 2012 को विकास अधिकारी पंचायत समिति भीम के कार्यालय में अपनी उपस्थिति भी दे दी थी। किंतु उसे ज्वाइनिंग नहीं दी गई।
प्रार्थिया द्वारा बार बार उपस्थित होने पर भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। जिस पर उसकी रिट याचिका में न्यायालय ने सरकार से भर्ती प्रक्रिया की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए। न्यायालय में प्रकरण कई बार सुनवाई के लिए लगा हर बार विभाग के अधिवक्ता ने समय मांगा। 20 सितंबर को विभाग ने अदालत से जवाब प्रस्तुत करने के लिए फिर अवसर चाहा जिस पर अंतिम अवसर दिया गया। इसके बाद याचिका सुनवाई के लिए न्यायाधीश महेंद्रकुमार गोयल की अदालत में सूचीबद्ध हुई। बहस में एडवोकेट संजय महला ने कहा कि कोर्ट आदेश के बावजूद एवं अंतिम अवसर के बाद भी सरकार की ओर से जवाब नहीं दिया गया। इस पर पुनः सरकार की ओर से फिर समय मांगा गया। जिस पर न्यायालय ने पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाते हुए प्रकरण 10 नवंबर को सूचीबद्ध करने के आदेश दिए।
सराफ रामसिंह
वार्ता
More News
गुप्ता ने मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया निरीक्षण

गुप्ता ने मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया निरीक्षण

16 Apr 2024 | 10:40 PM

जयपुर, 16 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने जयपुर में इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों का मंगलवार को निरीक्षण किया।

see more..
देश गत दस वर्षों में मोदी के नेतृत्व में आत्मविश्वास के साथ बढ़ा आगे-सीतारमण

देश गत दस वर्षों में मोदी के नेतृत्व में आत्मविश्वास के साथ बढ़ा आगे-सीतारमण

16 Apr 2024 | 10:35 PM

जयपुर, 16 अप्रैल (वार्ता ) केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि देश वर्ष 2014 से पहले आर्थिक उन्नती को लेकर आशाहीन था लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वह पिछले दस सालों में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ा है और निराशा दूर हुई है।

see more..
image