Thursday, Apr 25 2024 | Time 14:13 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अधिकारियों के गंभीर नहीं होने से गहलोत की मंशा पर फिर रहा है पानी-हलचल

जयपुर 18 नवंबर (वार्ता) अखिल राजस्थान उपभोक्ता संगठन महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र प्रकाश हलचल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान में अधिकारियों के लोगों की समस्या के प्रति गंभीर नहीं होने एवं अनदेखी के कारण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा पर पानी फिरता नजर आ रहा है।
श्री हलचल ने अपने बयान में कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि आम आदमी का कार्य इस अभियान में सरलता से हो जाए जिसमें नियमों एवं शुल्क में शिथिलता दी जा रही है। मगर दुर्भाग्य है कि अधिकारियों के इसके प्रति गंभीर नहीं होने से मुख्यमंत्री की इस मंशा पर पानी फिर रहा है।
उन्होंने कहा कि बहुत सी कॉलोनी एवं गांव में सुविधा क्षेत्र के बिना बसी हुई कॉलोनी में सुविधा क्षेत्र कहां से आए यह एक विचारणीय विषय है, जिसके मद्देनजर ही राज्य सरकार ने आम आदमी को सरलता से पट्टा देने के लिए शिविर लगाए जा रहे है लेकिन इन शिविरों में अधिकारी एवं कर्मचारी केवल उपभोक्ता से कागज मांग कर उन्हे ठंडे बस्ते मे डाल रहे है।
उन्होंने कहा कि जब लोगों के सरलता से काम करने के लिए शिविरों का आयोजन किया गया है तो इनमें अनावश्यक कागजात मांगने से जहां लोगों के न तो काम हो रहे हैं बल्कि उन्हें परेशानी और उठानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि संचार क्रान्ति के इस युग में दस्तावेजों का भार नहीं उठाया जाना चाहिए, क्योंकि जमाबन्दी सहित कई दस्तावेज नेट पर अपलोड है।
उन्होंने कहा कि इस कारण अभियान की विफलता को लेकर मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया है और उनसे गुहार की है कि वह इस अभियान को लंबा चलाएं और संपर्क पोर्टल के जरिए आम आदमी की समस्या का निराकरण करवाकर यश के भागी बने।
जोरा
वार्ता
More News
द्वितीय चरण वाले लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक कार्मिक कर चुके हैं मतदान

द्वितीय चरण वाले लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक कार्मिक कर चुके हैं मतदान

25 Apr 2024 | 11:22 AM

जयपुर, 25 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में द्वितीय चरण वाले 13 लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिक फेसिलिटेशन सेंटर्स पर अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके हैं।

see more..
image