Saturday, Apr 20 2024 | Time 02:18 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


शाह की पाक सीमा पर विजिट के संदर्भ में जामवाल ने लिया जायजा

जैसलमेर 29 नवम्बर (वार्ता) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आगामी चार दिसम्बर को जैेसलमेर से लगती भारत पकिस्तान की सीमा पर होने वाली विजिट के संदर्भ में सीमा सुरक्षा बल के स्पेशल डी.जी नरेंद्र सिंह जामवाल, राजस्थान फ्रन्ट्रीयर आई.जी पंकज गूमर ने आज जिले के तनोट क्षेत्र से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कई ठव्च् का विजिट कर सुरक्षा व्यवस्थाओं जायजा लिया।
श्री जामवाल ने इस दौरान सीमा पर तैनात जवानों की हौसला अफजाई की। इस दौरे में उनके साथ जैसलमेर सेक्टर नोर्थ के डी.आई.जी अरुण कुमार सिंह, डी.आई.जी आनंद सिंह तक्सक, जोधपुर फ्रन्ट्रीयर हैडक्वार्टर में डी.आई.जी मधुकर, डी.आई.जी एम.पी.एस भाटी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
गौरतलब हैं कि केंद्रीय गृहमंत्री श्री शाह चार दिसंबर को जैसलमेर पहुचेंगे तथा उस दिन वे तनोट क्षेत्र से लगती सीमा चौकियों का विजिट करेंगे। वे तनोट मातेश्वरी मन्दिर में भी पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद वे शाहगढ़ बल्ज क्षेत्र में रोहताश सहित कुछ अन्य सीमा चौकियों का विजिट कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे एव जवानों से रुबरु होकर उनकी हौसला अफजाई करेंगे, वे रात्रि विश्राम सीमा चौकियों पर ही करेंगे।
भाटिया रामसिंह
वार्ता
image