Saturday, Apr 20 2024 | Time 16:03 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


नामांकन में किसी भी परेशानी से बचने के लिए अभ्यर्थी समय से पूर्व पहुंचे-मेहरा

जयपुर, 30 नवंबर (वार्ता) राज्य निर्वाचन आयोग के चुनाव आयुक्त पी एस मेहरा ने कहा कि प्रदेश के चार जिलों में होने वाले जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए गुरूवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का आखिरी दिन है। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से किसी भी परेशानी से बचने के लिए समय से पूर्व पहुंच कर नामांकन पत्र दाखिल करने की अपील की है।
श्री मेहरा ने बताया कि जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए गुरूवार दोपहर तीन बजे तक नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं होगा। उन्होंने कहा कि चारों जिलों में अभी तक कम नामांकन दाखिल हुए हैं। ऎसे में अंतिम दिन बहुत अधिक आवेदन आने की संभावना है। उन्होंने कहा अंतिम समय पर जाने पर अभ्यर्थी को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि नामांकन पत्र भरने में अभी दो दिन शेष हैं, ऎसे में उम्मीदवार अंतिम तिथि का इंतजार नहीं करें। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थानों में अभ्यर्थी के स्वयं के द्वारा ही नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जाते हैं। ऎसे में अभ्यर्थी कोविड-19 संबंधित सभी गाइडलाइन की पालना करते हुए स्वयं आएं व अपने साथ एक से अधिक व्यक्ति को ना लाए।
श्री मेहरा ने कहा कि नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 3 दिसंबर प्रातः 11 बजे से होगी, जबकि 4 दिसंबर दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नाम वापसी के साथ ही चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। प्रथम चरण के लिए 12 दिसंबर, द्वितीय चरण के लिए 15 दिसंबर और तृतीय चरण के लिए 18 दिसंबर को प्रातः 7.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। मतगणना 21 दिसंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर होगी। इसी तरह प्रधान या प्रमुख का चुनाव 23 दिसंबर और उप प्रधान या उप प्रमुख 24 दिसंबर को चुनाव होगा।
रामसिंह
वार्ता
More News
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में करीब 58 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में करीब 58 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान

19 Apr 2024 | 10:40 PM

जयपुर, 19 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में प्रदेश की 12 सीटों पर हुए चुनाव में शुक्रवार को लगभग 58 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

see more..
image