Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:37 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से अब तक छह लाख से अधिक लोग निःशुल्क लाभान्वित

जयपुर 25 दिसम्बर (वार्ता) राजस्थान में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अब तक छह लाख से अधिक लोग निःशुल्क इलाज से लाभान्वित हो चुके हैं।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए आज यह जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के हर परिवार का कैशलैस इलाज हो।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश के लगभग एक करोड़ 33 लाख से अधिक परिवार इस योजना में पंजीकृत हो चुके हैं। इस अभियान के लिए राज्य सरकार ने 36 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी है।
योजना में पंजीकृत से वंचित रहे लोगों को योजना से जोड़ने के लिए आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ए एन एम , पंचायतकर्मी आदि को प्रत्येक पंजीकरण पर 500 रूपए की प्रोत्साहन राशि एवं पांच से अधिक रजिस्ट्रेशन कराने पर सौ रुपए प्रति परिवार की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जा रही है।
जोरा
वार्ता
image