Saturday, Apr 20 2024 | Time 16:27 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


क्रास वोटिंग, तोड़फोड़ घटना की जांच के लिए कमेटियां गठित

बारां 25 नवबंर (वार्ता) राजस्थान के बारां में भारतीय जनता पार्टी ने जिला प्रमुख के निर्वाचन में जिला परिषद सदस्य द्वारा क्रास वोटिंग करने एवं सांसद कार्यालय पर तोड़फोड़ वाली घटना की जांच के लिए दो कमेटियों का गठन किया है।
जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा की अध्यक्षता में आज आयोजित की गई आवश्यकत बैठक में यह निर्णय लिया गया। जिला संगठन प्रभारी संदीप शर्मा के निर्देशानुसार दोनों कमेटियों में पांच- पांच सदस्य शामिल है।
भाजपा मीडिया विभाग के जिला प्रमुख राजेंद्र शर्मा एवं शहर प्रवक्ता सचिन सनाढ्य ने बताया कि वोट क्रासिंग की जांच कमेटी में जिला संगठन प्रभारी एवं कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, वरिष्ठ नेता प्रेमनारायण गालव, छबड़ा विधायक पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी, पूर्व जिला अध्यक्ष नरेश सिंह सिकरवार एवं जिला उपाध्यक्ष मनोज चौधरी को सदस्य बनाया गया है। यह कमेटी आठ दिन में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
दूसरी कमेटी सांसद कार्यालय पर तोड़फोड़ की घटना हेतु बनाई गई है जिसमें पूर्व चेयरमैन रामस्वरूप यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश विजय, पूर्व जिला प्रमुख नंदलाल सुमन एवं जिला महामंत्री हरगोविंद जैन, जिला उपाध्यक्ष राकेश जैन सम्मिलित है। यह कमेटी दो दिन में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगीं।
शाह रामसिंह
वार्ता
image