Tuesday, Apr 23 2024 | Time 11:50 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


एटीएम मशीन को तोड़ते हुए दो युवक गिरफ्तार

श्रीगंगानगर 27 दिसंबर (वार्ता) राजस्थान के श्रीगंगानगर में सदर थाना अंतर्गत हनुमानगढ़ मार्ग पर श्री जगदंबा मूक बधिर अंध विद्यालय के मुख्य द्वार पर पंजाब नेशनल बैंक की एटीएम मशीन में तोड़फोड़ करते दो युवकों को पुलिस के गश्ती दल ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार सब इंस्पेक्टर बाबूसिंह कल रात को गश्त के दौरान हनुमानगढ़ मार्ग पर जगदंबा अंध विद्यालय पहुंचे तो मुख्य द्वार के बाहर लगी पीएनबी के एटीएम में दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए। पुलिस दल ने दोनों युवकों को काबू कर लिया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए यह युवक विकास जाट (18) निवासी चक और हनुमान जाट (22) निवासी गांव धर्मसिंहवाला थाना लालगढ़ जाटान हैं। तलाशी लेने पर विकास से लोहे का एक सब्बल तथा हनुमान से लकड़ी के हैंडल वाला लोहे का कसिया मिला।
पुलिस के मुताबिक यह युवक एटीएम मशीन को तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने नीचे के पैनल बोर्ड को तोड़ दिया था।डैशबोर्ड को तोड़ने की कोशिश कर रहे थे कि इसी बीच में गश्ती पुलिस तक पहुंच गया। पकड़ने के दौरान यह युवक आवेश में आ गए और पुलिसकर्मियों से ही झगड़ा करने लगे,जिस पर इन्हें धारा 151 में गिरफ्तार कर लिया गया। आज सुबह बैंक के अधिकारी एटीएम मशीन पर पहुंचे उन्होंने अवलोकन किया तो मशीन में नगदी सुरक्षित पाई गई। अलबत्ता मशीन को इन युवकों ने काफी नुकसान पहुंचा दिया।
सेठी रामसिंह
वार्ता
More News
लाेकसभा चुनाव में उदयपुर सुरक्षित सीट पर दो पूर्व अधिकारियों में मुख्य मुकाबला

लाेकसभा चुनाव में उदयपुर सुरक्षित सीट पर दो पूर्व अधिकारियों में मुख्य मुकाबला

22 Apr 2024 | 9:48 PM

उदयपुर 22 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा आम चुनाव के दूसरे चरण में उदयपुर (अनुसूचित जनजाति) लोकसभा सीट पर इस बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं कांग्रेस के बीच दो पूर्व अधिकारियों में मुख्य मुकाबला होने के आसार है।

see more..
image