Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:02 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


बाघिन ने पर्यटकों के सामने कुत्ते का किया शिकार

भरतपुर 27 दिसम्बर (वार्ता) राजस्थान में भरतपुर संभाग के रणथम्भौर नेशनल पार्क में आज जोन नम्बर एक में एक दुर्लभ नजारे को देख रोमांच के साथ पर्यटकों के उस समय रोंगटे खड़े हो गए जब उनके सामने बाघिन ..सुल्ताना..ने कुत्ते का शिकार किया। पर्यटको ने इस नजारे को अपने कैमरों में कैद कर लिया।
वनाधिकारियों के अनुसार रणथम्भौर में ऐसे बहुत दुर्लभ मोके होते है जब कोई बाघ या बाघिन शिकार करते दिखाई देते हैं। यह बहुत ही कम बार देखा गया है कि बाघ या बाघिन ने टूरिस्ट के सामने शिकार किया हो।
बताया गया कि सोमवार को सुबह की पारी में टूरिस्ट टाइगर सफारी के लिए पहुंचे थे। यहां जोन नंबर-1 में पर्यटकों को बाघिन ..सुल्ताना.. की साइटिंग हुई। इस दौरान पर्यटकों की गाड़ियों के पास एक कुत्ता घूम रहा था। तभी अचानक बाघिन कुत्ते पर झपट पड़ी। ..सुल्ताना. ने पांच सेकेंड में कुत्ते का शिकार कर लिया। यह सब इतना जल्दी हुआ कि पर्यटक दंग रह गए। इस दौरान कुछ पर्यटकों ने बाघिन सुल्ताना के शिकार करने का वीडियो बनाया।
गुप्ता रामसिंह
वार्ता
image